Hindi

कोई बना मोर-किसी ने बनाई मिट्टी की ड्रेस,8 लहंगों ने 2024 में मचाई धूम

Hindi

दीपिका पादुकोण का ट्रेंडी लहंगा

दीपिका पादुकोण ने इस साल अंबानी वेडिंग में एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनें। वह इस ब्लैक और गोल्डन कलर के लहंगे में गजब की खूबसूरत लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनम कपूर का यूनिक लहंगा लुक

सोनम कपूर अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने मुल्तानी मिट्टी से बना हुआ ब्लाउज और कॉटन सिल्क में फ्लेयर वाला लहंगा कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया का इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा

अनंत और राधिका की शादी के फंक्शन में आलिया भट्ट ने ब्लैक और सिल्वर कलर का फिश कट स्टाइल का लहंगा पहना है। इसके साथ डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज और इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मोरनी बनीं जहान्वी कपूर

जहान्वी कपूर के इस साल पीकॉक फेदर वाले लहंगे की चर्चा सबसे ज्यादा रहीं। जिसमें वह एकदम मोर की तरह खूबसूरत दिखीं।

Image credits: Instagram
Hindi

कियारा आडवाणी का ट्रेडिशनल लुक

कियारा आडवाणी ने भी इस साल एक से बढ़कर एक लहंगे पहनें। उनका रेड और पर्पल कॉम्बिनेशन का ये ट्रेडिशनल प्रिंट लहंगा सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना का मधुबनी प्रिंट लहंगा

इस साल मधुबनी प्रिंट का क्रेज एक बार फिर से देखा गया। आलिया भट्ट की साड़ी से लेकर करीना कपूर ने भी पर्पल कलर का मधुबनी प्रिंट लहंगा कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

कैटरीना कैफ का सोबर और एलिगेंट लुक

कैटरीना कैफ अपने एलिगेंट और रॉयल लुक के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी का बेज कलर लहंगा और फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

अनन्या पांडे का इंडो वेस्टर्न स्टाइल

अनन्या पांडे ने ब्लैक कलर का वेलवेट लहंगा पहना जिसमें रेड रोज पैटर्न बने हुए हैं। इसके साथ उन्होंने केप स्टाइल ब्लाउज पेयर किया।

Image credits: Instagram

पड़ोस की दोस्त बोलेंगी Wow, जब पहनेंगी नुसरत भरुचा सी 8 साड़ी- ब्लाउज

शरीर से ज्यादा है लहंगे का वजन, तो इस तरह से कैरी करें Bridal Lehenga

TMKOC की Deepti Sadhwani सी 8 लहंगा-साड़ी, हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट

हर अदा पर मर मिटेंगे सैया जी ! Printed Blouse पहन साड़ी को बनाएं खास