Hindi

ढली जवानी में दिखेंगी जवान ! Try करें Sunny Leone जैसे साड़ी लुक्स

Hindi

प्लेन साटिन साड़ी

सोबर साड़ी क्लासी लुक देती है। सनी लियन ने साटिन व्हाइट साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए हॉल्टर नेक ब्लाउज और थ्री लेयर नेकलेस संग टीमअप किया है। आप इसे पहन फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन साटिन साड़ी

जीरो से लेकर चौड़े फिगर तक ग्रीन साटिन साड़ी शरीर गॉर्जियस लुक देगी। सनी लियोन ने काही कलर का हैवी वर्क ब्रालेट ब्लाउज और सिल्वर एक्सेसरीज कर लुक पूरा किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

थाई स्लिट साड़ी

संस्कार+ फैशन का कॉम्बिनेशन थाई स्लिट साड़ी रॉयल लुक देती है। सनी ने सिल्वर वर्क पर ब्लैक साड़ी और स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप भी इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी हमेशा फैशन में रहती है। हैवी वर्क की बजाय सिंगल बॉर्डर वाली फिरोजी रंग की साड़ी पहनें। राउंड नेक ब्लाउज और सिल्वर इयररिंग्स सनी के लुक में चार चांद लगा रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेन साड़ी

ब्लैक कलर हमेशा हॉट लुक देता है। दोस्त की शादी में कातिलाना लुक दिखाते हुए सनी सी साड़ी पहनें। बाजार में 2 हजार तक ये मिल जाएगी। इसे आप यू या स्क्वायर कट ब्लाउज संग रिक्रिएट करें।

Image credits: Our own
Hindi

गुजराती बंधनी साड़ी

फेस्टिव सीजन से लेकर पार्टी वियर तक सनी की गुजराती बंधनी साड़ी कमाल का लुक देगी। उन्होंने इसे ट्रेडिशनल तरीके से पहना है। आप चाहे तो गोल्डन ब्लाउज संग रिक्रिएट कर कमाल लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रफल साड़ी

ज्यादा हैवी लुक पसंद नहीं है तो सनी लियोनी सी रफल साड़ी पहनें। उन्होंने मैचिंग हैवी वी नेक ब्लाउज और बेल्ट पहनी है। आप इसे स्लीवकट या फिर डिजाइनर ब्लाउज संग भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram

दिखेंगी रॉयल Queen! Black & White कपड़ों संग चुनें 7 Oxidise Jewellery

कोई बना मोर-किसी ने बनाई मिट्टी की ड्रेस,8 लहंगों ने 2024 में मचाई धूम

पड़ोस की दोस्त बोलेंगी Wow, जब पहनेंगी नुसरत भरुचा सी 8 साड़ी- ब्लाउज

शरीर से ज्यादा है लहंगे का वजन, तो इस तरह से कैरी करें Bridal Lehenga