सोबर साड़ी क्लासी लुक देती है। सनी लियन ने साटिन व्हाइट साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए हॉल्टर नेक ब्लाउज और थ्री लेयर नेकलेस संग टीमअप किया है। आप इसे पहन फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
जीरो से लेकर चौड़े फिगर तक ग्रीन साटिन साड़ी शरीर गॉर्जियस लुक देगी। सनी लियोन ने काही कलर का हैवी वर्क ब्रालेट ब्लाउज और सिल्वर एक्सेसरीज कर लुक पूरा किया है।
संस्कार+ फैशन का कॉम्बिनेशन थाई स्लिट साड़ी रॉयल लुक देती है। सनी ने सिल्वर वर्क पर ब्लैक साड़ी और स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप भी इसे रिक्रिएट करें।
सिल्क साड़ी हमेशा फैशन में रहती है। हैवी वर्क की बजाय सिंगल बॉर्डर वाली फिरोजी रंग की साड़ी पहनें। राउंड नेक ब्लाउज और सिल्वर इयररिंग्स सनी के लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
ब्लैक कलर हमेशा हॉट लुक देता है। दोस्त की शादी में कातिलाना लुक दिखाते हुए सनी सी साड़ी पहनें। बाजार में 2 हजार तक ये मिल जाएगी। इसे आप यू या स्क्वायर कट ब्लाउज संग रिक्रिएट करें।
फेस्टिव सीजन से लेकर पार्टी वियर तक सनी की गुजराती बंधनी साड़ी कमाल का लुक देगी। उन्होंने इसे ट्रेडिशनल तरीके से पहना है। आप चाहे तो गोल्डन ब्लाउज संग रिक्रिएट कर कमाल लग सकती हैं।
ज्यादा हैवी लुक पसंद नहीं है तो सनी लियोनी सी रफल साड़ी पहनें। उन्होंने मैचिंग हैवी वी नेक ब्लाउज और बेल्ट पहनी है। आप इसे स्लीवकट या फिर डिजाइनर ब्लाउज संग भी पहन सकती हैं।