Hindi

दिखेंगी रॉयल Queen! Black & White कपड़ों संग चुनें 7 Oxidise Jewellery

Hindi

ऑक्सीडाइज हैवी हार

काली चांदी के नाम से मशहूर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी दिखने में खूबसूरत, सस्ती और टिकाऊ होती है। इसी कारण से इसे खूब पसंद किया जाता है। आप ब्लैक साड़ी संग हैवी ऑक्सीडाइज हार पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइड हाथ फूल

मार्केट में सिर्फ ऑक्सीडाइज हार ही नहीं बल्कि हाथफूल के ट्रेंडी डिजाइन भी मिल जाएंगे। ब्लैक साड़ी के साथ कलरफुल ऑक्सीडाइज हाथ फूल और हार खरीदना ना भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

पहनें ऑक्सीडाइज बैंगल्स

अगर हैवी ऑक्सिडाइज ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती तो स्टेटमेंट इयररिंग के साथ ही ऑक्सीडाइज बैंगल खरीद सकती हैं। आप एक हाथ में सिंगल बैंगल पहनकर भी खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज मल्टीलेयर हार

ऑफिस पार्टी में ज्वेलरी लुक नहीं समझ आ रहा है तो आप व्हाइट शर्ट या कोर्ट के साथ मल्टी लेयर ऑक्सिडाइज हार पहन सकती हैं। ऐसा लुक देख हर कोई इंप्रेस होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज स्टेटमेंट झुमके

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी ब्लैक और व्हाइट कपड़ों के साथ खूब जंचती है। काले रंग के सूट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स गजब लग रही है। आप भी मोनी रॉय जैसा लुक रीक्रिएट करके देखें।

Image credits: pinterest

कोई बना मोर-किसी ने बनाई मिट्टी की ड्रेस,8 लहंगों ने 2024 में मचाई धूम

पड़ोस की दोस्त बोलेंगी Wow, जब पहनेंगी नुसरत भरुचा सी 8 साड़ी- ब्लाउज

शरीर से ज्यादा है लहंगे का वजन, तो इस तरह से कैरी करें Bridal Lehenga

TMKOC की Deepti Sadhwani सी 8 लहंगा-साड़ी, हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट