28 का फिगर हो या 32 का सभी पर खिलेंगे Silver Blouse के 8 डिजाइन !
Other Lifestyle Dec 12 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Our own
Hindi
आइवरी वर्क ब्लाउज डिजाइन
आइवरी वर्क आउटफिट हाइलाइट करता ह। आप भी स्लीवलेस स्टाइल में आइवरी वर्क ब्लाउज वॉर्डरोब में शामिल करें। इसे पहनने के बाद आप स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगेंगी।
Image credits: Our own
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
सुहाना खान ने मिरर वर्क बेबी पिंक साड़ी कैरी की। जो बहुत रॉयल लुक दे रही है। महफिल में फैशनेबल डीवा दिखना हैं तो स्लीव पैटर्न मिरर वर्क ब्लाउज चुनें। ये प्लेन साड़ी संग इसे चुनें।
Image credits: Our own
Hindi
थ्री डी वर्क ब्लाउज डिजाइन
इस साल जूलरी से लेकर कपड़ों तक थ्री डी वर्क ब्लाउज का बोलबाला रहा। आप भी सीक्वेन-फूल पर टेलर भैया से ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। आप चाहे तो इसे बैकलेस रख सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन
हैंड प्रिंट वर्क जरी-स्टोन पर हमेशा भारी पड़ता है। नेकलाइन ब्रॉड रखते हुए क्वार्टर स्लीव पर ऐसा ब्लाउज शानदार लुक देगा। इसे खरीदने के साथ टेलर से स्टिच भी करा सकती है।
Image credits: Our own
Hindi
कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
लहंगे से बॉडी फिटेड स्कर्ट तक कोर्सेट ब्लाउज बोल्ड लुक देते हैं। आजकल ये पैटर्न सेलेब्स का फेवेरेट हैं। रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। आप इसके संग नेकलेस पहनना न भूलें।
Image credits: Our own
Hindi
सिल्वर ब्लाउज डिजाइन
स्टोन वर्क लाइम साड़ी संग डीप नेक पर सिल्वर ब्लाउज कैरी किया है जो अट्रेक्टिव लग रहा है। हर महिला के वॉर्डरोब में ये होना चाहिए। ये नेट-जॉर्जट-साटिन साड़ी को खास बनाता है।
Image credits: Our own
Hindi
मैटेलिक साटिन ब्लाउज
यंग गर्ल्स ऑफिस पार्टी के लिए मैटेलिक साटिन सिल्वर साड़ी पहनें। ये शरीर को कर्वी बनाती है। आप साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए वन स्ट्रिप ब्रालेट चुनें। इसे वियर कर हसीना दिखेंगी।