Hindi

बनारसी साड़ी से निकल रहे हैं जरी और धागे? ये 6 हैक्स रखेंगे नई जैसी!

Hindi

बटर पेपर का इस्तेमाल करें

साड़ी को सीधा मोड़ने की बजाय उसके बीच में बटर पेपर रखें। इससे जरी और धागे आपस में रगड़कर खराब नहीं होंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्पेशल स्टोरेज बैग का इस्तेमाल करें

साड़ी को प्लास्टिक बैग की बजाय कॉटन बैग में रखें। प्लास्टिक बैग में नमी से धागे कमजोर हो सकते हैं, जबकि कॉटन बैग साड़ी को सुरक्षित रखता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क पेपर का इस्तेमाल करें

साड़ी को फोल्ड करते वक्त हर फोल्ड के बीच में सिल्क पेपर रखें। जरी के धागे लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे और उनकी चमक भी बनी रहेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हर 3 महीने में बदलें साड़ी की फोल्डिंग

साड़ी को लंबे समय तक एक ही फोल्ड में न रखें। फोल्डिंग बदलने से जरी और धागों पर दबाव नहीं पड़ेगा, जिससे वे टूटेंगे नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैसे करें साफ?

ड्राई क्लीनिंग करवाएं, मशीन वॉश से बचें बनारसी साड़ी को हमेशा ड्राई क्लीनिंग करवाएं। मशीन वॉश या घरेलू तरीके से धुलाई करने पर जरी और धागे खराब हो सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नमी और धूप से बचाएं

साड़ी को ऐसी जगह रखें, जहां नमी न हो और सीधी धूप न पड़े। नमी से जरी के धागे खराब हो सकते हैं, और धूप से उनकी चमक फीकी पड़ सकती है।

Image credits: Pinterest

है नेचर से मोहब्बत, तो ये 8 तरह की ग्रीन साड़ी डिजाइन में दिखाएं कमाल

Isha Ambani का राजसी अंदाज ! 2024 में करोड़ों के हार पहन दिखाएं ठाठ

Pear body नहीं लगेगी बेडौल, न्यू ईयर पार्टी में पहनें A Line Dress

28 का फिगर हो या 32 का सभी पर खिलेंगे Silver Blouse के 8 डिजाइन !