
Mangalsutra Designs: सुहागिन महिलाओं के लिए मंगलसूत्र पहनना जरूरी माना जाता है। अगर आप भी एक सी डिजाइन पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो यहां आपके लिए गोल्ड प्लेटेड Long Mangal Sutra की फैंसी डिजाइन लेकर आए हैं, जो दिखने में बिल्कुल रियल गोल्ड जैसे लगते हैं। आप इसे शादी-पार्टी में पहनकर राजसी लुक पा सकती हैं, खास बात है कि इन्हें कैरी करने के बाद किसी भी तरह की एक्स्ट्रा ज्वेलरी नहीं पहननी पड़ेगी।
साड़ी-लहंगा के साथ लंबी चेन पर आने वाले इस गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र समें इंटीक्रेड डिजाइन देते हुए लॉकेट का आकार बड़ा रखा गया है, जिसमें फ्लावर मोटिफ, सर्कुलर जाली वर्क है। साथ में लाल-हरे रंग के छोटे-छोटे स्टोन और लटकन टैसेल्स और भी प्यारा लुक दे रहे हैं। यहां साथ में छोटे-छोटे टॉप्स भी दिए गए हैं। ये दिखने में भड़कीले और वजन में हल्का है, जो बिल्कुल 5 तोला गोल्ड से बनी वाइब दे रहा है। आप इसे मीशो से ₹268 में ऑर्डर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Mens Gold Ring: सगुन में दामाद को पहनाएं 5G गोल्ड रिंग, कम वजन में पाएं तोलेभर की मजबूती
फैंसी डिजाइन पर आने वाला ये चेन लॉन्ग मंगलसूत्र मैचिंग इयररिंग्स सेट के साथ आता है। जिसे गोल्ड प्लेटेड, ब्रास और एलॉय मटेरियल पर बनाया गया है। इसमें लंबी चेन दी गई है, जिसमें लाल-काले रंग के छोटे-बड़े स्टोन लगे हैं। जबकि पारंपरिक पैटर्न पर आने वाला राउंड लॉकेट फ्लावर मोटिफ डिजाइन के साथ और भी खूबसूरत लग रहा है। इसे आप चोकर नेकलेस के साथ टीमअप करते हुए या फिर सिंगल पीस पर पहन सकती हैं। मीशो पर इसकी कीमत ₹257 है।
ये भी पढ़ें- Ladies Chain Designs: एक साथ चेन-लॉकेट का मजा, 200रु में देखें बेस्ट डिजाइन
रानी हार जैसे रॉयल लुक देने वाला ऐसा लंबा मंगलसूत्र हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। इसे लिंकअप पैटर्न पर तैयार करते हुए चेन दी गई है, जो काले रंग के मनकों-स्टोन से सजी हुई है। वहीं, रेक्टअंगुलर साइज पेंडेंट और भी आकर्षक लग रहा है। बॉटम में ट्रिप्ड क्रेविंग वर्क मल्टी कलर इनामेल के साथ फोकस बढ़ा रहा है। रियल गोल्ड पर ऐसा मंगलसूत्र 2-3 तोले से कम तो नहीं बनने वाला है। हालांकि, पैसे बचाते हुए आप सोना से लुक पाते हुए इसे मात्र ₹299 में मीशो से खरीदने का मौका मिल रहा है, अधिक डिटेल के मेन साइट विजिट करें।