5 Gram Gold Ring For Son in Law: शादियों की सीजन शुरू हो चुकी है और लेना है दामाद जी के लिए सगुन की अंगूठी, तो यहां लाए हैं कुछ ट्रेंडी डिजाइन। गोल्ड रिंग की ये डिजाइन 5 ग्राम तक वजन में बन जाएगी और पहनने पर दामाद के हाथों पर खूब जचेगी।

5 Gram Gold Ring Mens: सर्दियों के साथ सादियों की शुरुआत हो चुकी है और शादी वाले घर में एक नहीं सौ काम होते हैं। इन सौ कामों में सबसे जरूर है सोना चांदी की खरीदारी जो लड़की और लड़का दोनों तरफ के घरों में होता है। ऐसे में अगर आप अपने दामाद जी के लिए सोने की अंगूठी लेना चाहते हैं और बजट 5 ग्राम से कम या इतना ही है, तो ये रही गोल्ड रिंग की कुछ शानदार डिजाइन जिसे आप द्वार छेकाई की रस्म में पहना सकती हैं।

सिंगल स्टोन मेंस गोल्ड रिंग

अमेरिक डायमंड या फिर रियल डायमंड में आप इस तरह की रिंग ले सकते हैं। मेंस के लिए इस तरह की डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस तरह की डिजाइन आप 5 ग्राम के अंदर बनवा सकते हैं, जो आपके दामाद के हाथों की सुंदरता और शान दोनों बढ़ाएगी।

बेंड रिंग फॉर मेंस

अगर आपके दामाद जी को डायमंड या स्टोन का काम नहीं पसंद, तो आप उनके लिए इस तरह की बेंड डिजाइन में रिंग ले सकती हैं। इसमें क्राफ्टेड डिजाइन या फिर कुछ लिखवा भी सकते हैं। द्वार छेकाइ के वक्त दामाद को पहनाने के लिए कम वजन में बढ़िया डिजाइन है।

इसे भी पढ़ें- शादी में दामाद को दें 10 Gm गोल्ड चेन, डिजाइन और मजबूती ऐसे की चले सालों साल

नेम लेटर रिंग फॉर मेंस

मॉडर्न डिजाइन में दामाद जी के लिए चाहिए बढ़िया पीस, तो आप अपने दामाद के नाम का अक्षर या फिर दामाद और बेटी के नाम का पहला अक्षर वाला डिजाइन ले सकती हैं। रिंग की ये डिजाइन दामाद को जरूर पसंद आएगा और यह कम वजन में बनने वाला बढ़िया पीस भी है।

इसे भी पढ़ें- Ladies Chain Designs: एक साथ चेन-लॉकेट का मजा, 200रु में देखें बेस्ट डिजाइन

क्राउन डिजाइन रिंग

लड़कों को क्राउन डिजाइन काफी ज्यादा पसंद होता है, अगर आपके दामाद को इस तरह की डिजाइन अच्छी लगती है, तो अंगूठी में ये क्राउन पैटर्न लिया जा सकता है। रोका या फिर सगुन के लिए इस डिजाइन की रिंग 5 ग्राम के वजन में बन जाएगी।

विंटेज स्टोन रिंग

विंटेज स्टोन वाली रिंग की ये डिजाइन भी इन दिनों पॉपुलर हो रही है। लड़कों के लिए इस तरह की डिजाइन आजकल ग्रीन, व्हाइट, पिंक स्टोन में मिल रहे हैं। गोल्ड के साथ स्टोन वाली रिंग की ये पैटर्न आपको 5 ग्राम के वजन में बन जाएगी, जो कि पहनने के बाद हाथों पर भी क्लासी लगेगी।