इयररिंग्स से झलकेगा गॉर्जियस लुक, चुनें अनन्या पांडे के ज्वेलरी बॉक्स से 4 डिजाइन

Published : Oct 31, 2025, 06:43 PM IST
अनन्या पांडे

सार

Ananya Panday Earrings Design: अनन्या पांडे का आइवरी साड़ी संग मोतियों से बना इयरकफ लुक इस वक्त ट्रेंड में है। अगर आप ट्रेडिशनल इयररिंग्स से बोर हो चुकी हैं, तो ₹500 से कम कीमत में फैंसी इयरकफ और गोल्ड प्लेटेड स्टड्स से लुक स्टाइलिश बना सकती हैं।

जेन जी गर्ल्स के बीच में अनन्या पांडे का फैशन लुक काफी पॉपुलर है। गर्ल्स अनन्या पांडे के फैंसी ड्रेस से लेकर ज्वेलरी लुक को रीक्रिएट करना पसंद करती हैं। अगर आप भी अपने सिंपल से लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे जैसे इयररिंग्स को ज्वेलरी बॉक्स में शामिल कर सकती हैं। जानें उनके कुछ खास इयररिंग्स के बारे में।

पर्ल इयरकफ डिजाइन 

अनन्या पांडे का आइवरी साड़ी के साथ मोतियों से बना इयरकफ लुक काफी सुंदर लग रहा है। अगर आप भी ट्रेडीशनल इयररिंग्स पहन कर बोर हो चुकी हैं, तो आप फैंसी और खूब पसंद किए जाने वाले फैंसी इयररिंग्स चुन सकती हैं। ऐसे इयर कफ आपको आसानी से ₹500 के अंदर मिल जाएंगे।

गोल्ड प्लेटड स्टड डिजाइन

अनन्या पांडे ने मिरर वर्क लहंगे के साथ मोतियों की चोकर पहनी है और उसके साथ में गोल्ड प्लीटेड सर्कल स्टड्स पहने हैं। अगर आप भी सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं, तो ऐसी स्टड मात्र ₹200 के अंदर खरीद सकते हैं। आप चाहे तो स्टड में मोतियों का लुक भी चुनें।

और पढ़ें: असली-नकली में नहीं कर पाएंगे फर्क ! 300रु वाले गोल्ड प्लेटेड नेकलेस से पाएं ठाठ

आर्टिफिशियल चांदबाली झुमका डिजाइन

अगर स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनने का मन है, तो सिर्फ बड़े झुमके ना पहनें बल्कि आजकल खूब ट्रेंड में चल रहे चांदबाली झुमका लुक को पसंद करें। अनन्या पांडे ने लहंगे के साथ स्टेटमेंट चांद बाली झुमका खूबसूरत दिखते हैं, जिसमें आपको किसी तरह का नेकलेस पहनने की जरूरत बिल्कुल महसूस नहीं होगी।

डैंगलर इयररिंग्स डिजाइन

चाहे जरकन हो या फिर अमेरिकन डायमंड, आप अनन्या पांडे से फैंसी डैंगलर इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स को आप कॉकटेल पार्टी से लगाकर एथनिक वियर तक में ट्राई कर सकती हैं।

और पढ़ें: Stud Earrings करेंगे लुक कंप्लीट ! गोल्ड नहीं 200रु में देखें लेटेस्ट डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन