Silver Anklet with Toe Ring Attached Designs: एंकलेट अटैच बिछिया डिजाइंस, ऐसी जूलरी पीस है जो पायल और बिछिया का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देती हैं। ये डिजाइंस न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगती हैं, बल्कि डेली वियर में भी बेहद कंफर्टेबल होती हैं।
बार-बार मैचिंग का No झंझट, खरीदें 5 एंटिक एंकलेट अटैच बिछिया डिजाइन
अलग-अलग पायल और बिछिया पहनकर उन्हें मैच करना अब पुरानी बात हो चुकी है। आज की महिलाएं ऐसे जूलरी डिजाइंस चाहती हैं जो स्टाइलिश भी हों और टाइम सेविंग भी। इसी जरूरत को पूरा कर रही हैं एंकलेट अटैच बिछिया डिजाइंस, जो एक ही जूलरी पीस में पायल और बिछिया का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देती हैं। ये डिजाइंस न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगती हैं, बल्कि डेली वियर में भी बेहद कंफर्टेबल होती हैं।
मिनिमल सिंगल-चेन एंकलेट अटैच बिछिया
इस डिजाइन में पायल बहुत पतली और स्लीक चेन में बनी होती है, जो टखने पर हल्के से बैठती है। उसी चेन से एक फाइन लिंक निकलकर बिछिया से जुड़ी होती है। छोटे फंक्शन में पहनने पर इससे पैरों में भारीपन भी महसूस नहीं होता है। ये फ्लैट्स, सैंडल और स्लीपर्स के साथ भी कंफर्टेबल रहती है। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जिन्हें सिंपल लेकिन क्लासी फुट जूलरी पसंद है।
24
एडजस्टेबल ओपन बिछिया एंकलेट डिजाइन
इस डिजाइन की सबसे बड़ी खासियत होती है इसकी एडजस्टेबल फिटिंग। बिछिया ओपन एंड में बनी होती है, जिसे आप अपने पैर की उंगली के हिसाब से सेट कर सकती हैं। इसमें टाइट या ढीली होने की टेंशन नहीं होती है। साथ ही लंबे समय तक पहनने पर भी दर्द नहीं होता है। जिन महिलाओं को बिछिया पहनने में दिक्कत होती है, उनके लिए यह सबसे प्रैक्टिकल ऑप्शन है।
34
फ्लोरल मोटिफ एंकलेट अटैच बिछिया
इस डिजाइन में पायल या बिछिया के जॉइंट पर छोटा-सा फ्लोरल मोटिफ दिया जाता है। कई बार फूल की डिज़ाइन के बीच में छोटा स्टोन भी लगाया जाता है। ये बहुत फेमिनिन और ग्रेसफुल लुक देती है। इस तरह का डिजाइन फेस्टिव और खास मौकों पर अच्छा लगता है। हल्का होने के बावजूद यह डिजाइन पैरों को सजा हुआ और एलिगेंट दिखाता है।
44
बीडेड पैटर्न एंकलेट अटैच बिछिया
इस डिजाइन में पायल के पूरे हिस्से या बीच-बीच में छोटे सिल्वर या ब्लैक बीड्स लगे होते हैं। बिछिया भी उसी बीडेड पैटर्न में बनी होती है, जिससे पूरा सेट मैचिंग लगता है। सूट, कुर्ती और एथनिक वियर के साथ ये परफेक्ट लगती है। इसमें ज्यादा शाइन नहीं होती, इसलिए डेली वियर में भी सूटेबल रहती है। ट्रेडिशनल लुक चाहने वाली महिलाओं के लिए यह डिजाइन हमेशा हिट रहता है।
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर एंकलेट अटैच बिछिया
इस डिजाइन में सिल्वर को ऑक्सीडाइज्ड फिनिश दिया जाता है, जिससे हल्का डार्क और एंटीक लुक आता है। पायल और बिछिया पर ट्रेडिशनल पैटर्न या छोटे घुंघरू भी लगे हो सकते हैं। ये बोहो और इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के साथ जंचती है। यंग गर्ल्स के बीच यह डिजाइन काफी पॉपुलर है।