चांदी की पायल पहनना जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही परेशान उसकी ढीली हुक (hook) करती है। चलते-चलते पायल का गिर जाना, आवाज आना या बार-बार चेक करना, ये सब बहुत कॉमन प्रॉब्लम हैं। खासकर जब पायल थोड़ी हैवी हो या एंकल पतली हो। अगर आप भी हर बार सोचती हैं कि “काश ये पायल टाइट रहती”, तो अब टेंशन खत्म। यहां हम बता रहे हैं 5 ऐसे आसान Payal Hook Fix Hacks, जिन्हें आप बिना ज्वेलर गए, घर पर ही ट्राय कर सकती हैं।
सेफ्टी पिन वाला स्मार्ट हैक
यह सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है। पायल की हुक बंद करने के बाद अंदर की तरफ एक छोटी सेफ्टी पिन लगा दें। पिन को इस तरह फिक्स करें कि बाहर से दिखे नहीं। इससे पायल एक्सीडेंटल खुलती नहीं है और चलने में डर भी नहीं रहता।