Mangalsutra Price: शाइन टिकेगी सालों साल ! एंटी टर्निश मंगलसूत्र

Published : Dec 19, 2025, 09:12 PM IST
anti tarnish mangalsutra

सार

Mangalsutra Designs New: बढ़ता सोने का भाव ज्वेलरी बनवाने से रोक रहा है तो यहां देखें एंटी टर्निश फिनिश वाले मंगलसूत्र की डिजाइन, जो मॉडर्न और क्लासी लुक का गजब फ्यजून देते हैं।  

महिलाओं के लिए मंगलसूत्र के बिना ज्वेलरी और सुहाग दोनों अधूरा रहता है। आजकल स्टाइल और मॉडर्न डिजाइन के मुताबिक, बाजार में एक से बढ़कर फैंसी पैटर्न उपलब्ध है। अब Gold Mangalsutra बनवाना मानो सपने जैसा है। 1 तोला के लिए लाखों खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में क्यों ना मिलता-जुलता जुगाड़ ढूंढा जाए। आप भी गोल्ड प्लेटेड से तंग आ चुकी हैं तो इस बार ट्राई करें एंटी टर्निश मंगलसूत्र, ये बजट फ्रेंडली होने के साथ सालों-साल तक चमक बरकरार रखते हैं। यदि आप भी क्लासिक और फ्यूजन का तड़का एक साथ लगाना चाहती हैं तो आर्टिकल आपके लिए हैं। यहां देखें, ऐसी ही न्यू स्टाइल वाले मंगलसूत्र जो गले की शोभा बढ़ाने के साथ स्किन फ्रेंडली भी हैं।

मॉडर्न मंगलसूत्र की डिजाइन

शादी-ब्याह में गले में दो से तीन तोले वाला लुक चाहिए भारी-पारंपरिक लुक देने वाला मंगलसूत्र चुनें। थ्री लेयर्ड पैटर्न, काले मोती संग बैलर शेप बीड्स सेसी लग रहे हैं। ये बारीक फिलिग्री और मोतियों की सघनता पर आता है। जोकि मटर माला सा भारीपन देता है। इसे वियर करने के बाद नेकलेस की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप रियल गोल्ड पर बनवाना खर्चीला होगा। ऐसे में आप ब्रास या AD वर्क पर एंटी टर्निश वारंटी संग इसे खरीद सकती हैं।

जरकन डायमंड मंगलसूत्र

सोने के साथ Diamond Mangalsutra भी न्यू ब्राइड्स को पसंद आ रहे हैं। तस्वीर में V शेप पेंडेंट पर हीरे लगे हैं, लेकिन आप इसे अमेरिकन डायमंड पर खरीदें। डिटेलिंग देखें तो त्रिकोणीय आकार, छोटे-छोटे कलियां बिलकुल झुमकी जैसी वाइब दे रही हैं। डेली वियर से फॉर्मल और ऑफिस के लिए इसे विकल्प बनाया जा सकता है। एंटी टर्निश कोटिंग संग पर ये  500-600 रु में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Gold Hath Phool: चाची नहीं फरिश्ता ! लाडो को पहनाएं सोने का हथफूल

शॉर्ट मंगलसूत्र प्राइस

रोजाना पहनने के लिए नग और काले मोती वाले छोटे मंगलसूत्र महिलाओं को खूब पसंद आते हैं। यहां कर्व्ड, ट्रिपल सर्कुलर मोटिफ डिजाइन मंगलसूत्र की दो अलग-अलग डिजाइन दिखाई गई हैं। ये पैटर्न काफी ज्यादा वर्सटाइल होते हैं, जिन्हें हर रोज से शादी-पार्टी के लिए चुना जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Diamond Earrings: मां संग बिटिया भी पहनें ! 14KT डायमंड इयररिंग्स

सिल्वर प्लेटेड मंगलसूत्र

फ्यूजन और ट्रेडिशनल पैटर्न वाले ये सिल्वर प्लेटेड मंगलसूत्र डायमंड सी शाइन देते हैं। अगर आप इसे एंटी टर्निश वर्क पर खरीदते हैं तो ये शाइन सालों तक बरकरारी रहेगी। तस्वीरों में ग्रीन फ्लोरल डिजाइन है, जो एथनिक ड्रेस के साथ कमाल का लुक देता है। इसके साथ ही मैचिंग इयररिंग्स और भी प्यारे लग रहे हैं। मिड वाला मॉडर्न कर्व पैटर्न काफी स्टाइलिश बनाता है। कुछ अलग और कंटेपरेरी पहनना चाहती हैं तो ये ल सकती हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ननद को नेग में दें डायमंड नोज पिन, 15K में खरीदें 7 डिजाइंस
Gold Hath Phool: चाची नहीं फरिश्ता ! लाडो को पहनाएं सोने का हथफूल