
शादीशुदा महिलाओं के लिए मंगलसूत्र सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि उनकी पहचान और रिश्ते का प्रतीक है। लेकिन बदलते फैशन ट्रेंड्स में अब मंगलसूत्र सिर्फ पारंपरिक ज्वेलरी तक सीमित नहीं है। मंगलसूत्र कम नेकलेस डिजाइंस (Mangalsutra cum Necklace Designs) ने इसे एक नया लुक दे दिया है, जिसमें मंगलसूत्र की परंपरा और नेकलेस का स्टाइल एक साथ मिलता है। ये डिजाइन ऐसे बनाए जाते हैं कि आप इन्हें रोजाना पहन सकें और फिर भी खास मौकों पर यह आपके लुक को ग्रैंड बना दें। खासकर एंटिक फिनिश वाले डिजाइन, जो इंडियन कल्चर के साथ मॉडर्न टच का परफेक्ट ब्लेंड हैं और आजकल खूब डिमांड में हैं।
अगर आपको रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो एंटिक गोल्ड प्लेटिंग वाला मंगलसूत्र-नेकलेस बेस्ट ऑप्शन है। इसमें ब्लैक बीड्स और गोल्ड प्लेटिंग का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है। सेंटर पेंडेंट में कुंदन, रूबी या ग्रीन स्टोन का डिटेलिंग होती है, जो इसे और भी शानदार बनाती है। शादी, रिसेप्शन या सालगिरह जैसे मौकों पर यह डिजाइन आपको सबकी नजरों में ले आएगा।
और पढ़ें- 1st सैलरी से जीतें मां का दिल, 20K में दिलाएं गोल्ड स्टड इयररिंग
साउथ इंडियन ज्वेलरी में टेंपल डिजाइन काफी पॉपुलर है, और अब यह मंगलसूत्र डिजाइनों में भी देखने को मिल रहा है। इसमें देवी-देवताओं के मोटिफ, गोल्डन मैट फिनिश और हैवी डिटेलिंग होती है। कांजीवरम, बनारसी या सिल्क साड़ियों के साथ इसका मैच एकदम परफेक्ट बैठता है।
अगर आप सिंपल लेकिन रिच लुक चाहती हैं, तो मोती और गोल्ड बॉल्स के साथ बना मंगलसूत्र डिजाइन ट्राय करें। इसमें ब्लैक बीड्स के बीच-बीच में छोटे मोती या गोल्डन बॉल्स लगाए जाते हैं, जो इसे रोज पहनने लायक बनाते हैं। वेस्टर्न और इंडियन, दोनों आउटफिट्स के साथ यह अच्छा लगता है।
और पढ़ें- भाई को बांधे यूनिक डायमंड राखी, 1K से शुरू फैंसी डिजाइंस
कुंदन वर्क हमेशा से इंडियन ब्राइडल ज्वेलरी का हिस्सा रहा है, और अब यह मंगळसूत्र डिज़ाइनों में भी खूब ट्रेंड कर रहा है। इसमें बड़े कुंदन स्टोन के साथ फ्लोरल या पेसली पैटर्न बनाया जाता है। फेस्टिव सीजन, शादी-ब्याह या फैमिली फंक्शन के लिए यह डिजाइन रिच और ग्रेसफुल ऑप्शन है।
जो महिलाएं बोल्ड और मॉडर्न लुक चाहती हैं, उनके लिए मल्टी-लेयर डिजाइन बेस्ट है। इसमें दो या तीन लेयर की गोल्ड चेन, ब्लैक बीड्स और स्टोनवर्क का कॉम्बिनेशन होता है। यह डिजाइन पार्टी लुक में एक अलग ही ग्लैमर एड कर देता है। सेंटर पेंडेंट को एंटिक या स्टोन-स्टडेड रखा जाता है, जिससे यह और भी यूनिक लगता है।