
9 मई को दुनियाभर में रक्षाबंधन का फेस्टिवल मनाया जाएगा। हर बहन चाहती है कि रक्षाबंधन पर उसकी राखी बाकी सबसे अलग और खास हो। बाजार में तरह-तरह की राखियां मिलती हैं, लेकिन अगर आप अपने भाई को कुछ ऐसा बांधना चाहती हैं जो सालों तक याद रहे, तो डायमंड राखी एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि रिश्ते की चमक है जो आपके प्यार को और भी खास बना देती है। आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डायमंड डिजाइंस राखियां लेकर आए हैं जिन्हें आप इस रक्षाबंधन पर खरीद सकती हैं।
अगर आप बजट में रहते हुए भी फैंसी राखी खरीदना चाहती हैं तो सिर्फ 150 से 600 तक बजट काफी है। इतने रुपए में आप अमेरिकन डायमंड (Cubic Zirconia) वाली राखी चुन सकती हैं। ये दिखने में ये लगभग असली डायमंड जैसी लगती है, लेकिन कीमत बहुत कम होती है। ये किफायती, हल्की और बहुत वैरायटी में आपको मिल जाएंगी।
और पढ़ें - पॉलिश फिनिश देगी अटेंशन, 18KT गोल्ड में खरीदें फैंसी बैंगल
सिल्वर बेस पर बने डायमंड डिजाइन वाली राखियां टिकाऊ और प्रीमियम फील देती हैं। ये उन भाइयों के लिए परफेक्ट हैं जो राखी को एक कंगन की तरह सालभर पहनना पसंद करते हैं। पॉलिश्ड सिल्वर बेस, मजबूत और रॉयल लुक वाली सिल्वर डायमंड राखियां आप 1,500 से 4,000 तक में खरीद सकती हैं।
और पढ़ें - राखी में चूड़ियों के साथ पहनें आर्टिफिशियल कंगन, हाथ लगेंगे भारी और खूबसूरत
अगर बजट की कोई चिंता नहीं है और आप भाई को लाइफटाइम गिफ्ट देना चाहती हैं, तो गोल्ड बेस में असली डायमंड वाली राखी चुनें। गोल्ड और डायमंड का कॉम्बिनेशन बेहद लग्जरी होता है। आप 8,000 से 25,000 तक की रेंज में इसे खरीद सकती हैं।
और पढ़ें - चांदी छोड़ पहनें पर्ल वर्क पायल की बेहतरीन डिजाइन, ननद-जेठानी करेगी तारीफ
पर्सनल टच देने के लिए आप अपने भाई के नाम, शुरुआती अक्षर (Initials) या स्पेशल पैटर्न के साथ कस्टम डायमंड राखी बनवा सकती हैं। इसनी शुरुआती रेंज 15000 रुपए होती है। ये दिखने में यूनिक, पर्सनलाइज्ड और इमोशनल वैल्यू को दिखाती हैं।