Diamond Rakhi Designs: भाई को बांधे यूनिक डायमंड राखी, 1K से शुरू फैंसी डिजाइंस

Published : Aug 08, 2025, 05:13 PM IST
Diamond Rakhi Designs Rakshabandhan 2025 Gold Silver Price

सार

Raksha bandhan 2025 Diamond Rakhi Designs: डायमंड राखी सिर्फ एक राखी नहीं ये आपके प्यार, सम्मान और रिश्ते की निशानी है। चाहे आप 500 की लें या 25000 की, भाई की कलाई पर जब ये चमकेगी तो आपके रिश्ते की रौनक और बढ़ जाएगी। देखें डायमंड राखी की डिजाइंस।

9 मई को दुनियाभर में रक्षाबंधन का फेस्टिवल मनाया जाएगा। हर बहन चाहती है कि रक्षाबंधन पर उसकी राखी बाकी सबसे अलग और खास हो। बाजार में तरह-तरह की राखियां मिलती हैं, लेकिन अगर आप अपने भाई को कुछ ऐसा बांधना चाहती हैं जो सालों तक याद रहे, तो डायमंड राखी एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि रिश्ते की चमक है जो आपके प्यार को और भी खास बना देती है। आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डायमंड डिजाइंस राखियां लेकर आए हैं जिन्हें आप इस रक्षाबंधन पर खरीद सकती हैं। 

अमेरिकन डायमंड राखी डिजाइन

अगर आप बजट में रहते हुए भी फैंसी राखी खरीदना चाहती हैं तो सिर्फ 150 से 600 तक बजट काफी है। इतने रुपए में आप अमेरिकन डायमंड (Cubic Zirconia) वाली राखी चुन सकती हैं। ये दिखने में ये लगभग असली डायमंड जैसी लगती है, लेकिन कीमत बहुत कम होती है। ये किफायती, हल्की और बहुत वैरायटी में आपको मिल जाएंगी।

और पढ़ें -  पॉलिश फिनिश देगी अटेंशन, 18KT गोल्ड में खरीदें फैंसी बैंगल

सिल्वर बेस डायमंड राखी डिजाइन

 सिल्वर बेस पर बने डायमंड डिजाइन वाली राखियां टिकाऊ और प्रीमियम फील देती हैं। ये उन भाइयों के लिए परफेक्ट हैं जो राखी को एक कंगन की तरह सालभर पहनना पसंद करते हैं। पॉलिश्ड सिल्वर बेस, मजबूत और रॉयल लुक वाली सिल्वर डायमंड राखियां आप 1,500 से 4,000 तक में खरीद सकती हैं।

और पढ़ें - राखी में चूड़ियों के साथ पहनें आर्टिफिशियल कंगन, हाथ लगेंगे भारी और खूबसूरत

गोल्ड बेस रियल डायमंड राखी डिजाइन

अगर बजट की कोई चिंता नहीं है और आप भाई को लाइफटाइम गिफ्ट देना चाहती हैं, तो गोल्ड बेस में असली डायमंड वाली राखी चुनें। गोल्ड और डायमंड का कॉम्बिनेशन बेहद लग्जरी होता है। आप 8,000 से 25,000 तक की रेंज में इसे खरीद सकती हैं।

और पढ़ें - चांदी छोड़ पहनें पर्ल वर्क पायल की बेहतरीन डिजाइन, ननद-जेठानी करेगी तारीफ

कस्टम डिजाइन डायमंड राखी

पर्सनल टच देने के लिए आप अपने भाई के नाम, शुरुआती अक्षर (Initials) या स्पेशल पैटर्न के साथ कस्टम डायमंड राखी बनवा सकती हैं। इसनी शुरुआती रेंज 15000 रुपए होती है। ये दिखने में यूनिक, पर्सनलाइज्ड और इमोशनल वैल्यू को दिखाती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर जूलरी में छाएं 5 गोल्ड ट्रेंड, लेयर्ड चेन से चंकी कफ्स तक के स्टनिंग डिजाइंस
हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन