गोल्डन और सिल्वर पायल से कुछ हटके चाहिए, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, पर्ल वर्क पायल की कई बेहतरीन डिजाइन। ये फेस्टीव सीजन के लिए बेस्ट डिजाइन है, जो हर लड़की के पांव पर जचेंगे।

Pearl Beads Payal Design: त्योहारी मौसम में हर लड़की चाहती है कि उसकी हर एक एक्सेसरी स्टाइलिश और यूनिक हो। खासतौर पर जब बात पायल की हो, तो क्यों न इस बार चांदी से कुछ हटकर ट्राई किया जाए? चांदी की पारंपरिक पायल को छोड़कर आप पहन सकती हैं पर्ल वर्क वाली खूबसूरत पायल जो आपके लुक में रॉयल टच जोड़ेंगी। ये पायल न केवल ट्रेडिशनल ड्रेसेस पर जंचेंगी, बल्कि रक्षाबंधन, नवरात्रि, तीज या शादी जैसे खास मौकों पर भी सबका ध्यान खींचेंगी। आइए देखते हैं कुछ शानदार पर्ल पायल डिजाइन, जो आएगी सबको पसंद।

पर्ल पायल की फैंसी डिजाइन (Pearl Beads Payal Design)

डोली, बारात और हाथी वाली पर्ल पायल

इस डिजाइन में छोटे-छोटे पेंडेंट्स होते हैं, जैसे दुल्हन की डोली, बारात का घोड़ा या हाथी की आकृति। इन पेंडेंट्स के साथ लगे होते हैं पर्ल बीड्स और सिल्वर या गोल्डन कलर के बेल्स। यह पायल शादी या हरतालिका तीज जैसे पारंपरिक मौकों के लिए एकदम परफेक्ट और शानदार है।

इसे हैवी अनारकली या लहंगे के साथ पहनें और अपनी एथनिक लुक को ग्रेसफुल बनाएं।

इसे भी पढ़ें: Single Layer Anklet Designs: पॉकेट फ्रेंडली सिंगल लेयर पायल डिजाइन, कम में पाएं ज्यादा क्लास

3 लेयर पर्ल बीड्स पायल

यह डिजाइन लेयरिंग ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इसमें तीन परतों में मोती जड़े होते हैं जो पैर में पहनने पर बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लुक देते हैं। यह पायल सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहने वाली महिलाओं के लिए एकदम सही है। तीन लेयर की मोतियों के अलावा बीड्स का भी काम बेल्स की जगह पर हुआ है, जो बहुत सुंदर लग रहा है।

इस पायल को चिकनकारी या कांथा वर्क वाले सूट्स के साथ पहनें।

पर्ल और बीड्स वाली गुच्छेदार पायल

अगर आप झुमझुमाती हुई पायल पसंद करती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए है। इसमें पर्ल के साथ रंगीन बीड्स के गुच्छे लटकते हैं जो हर कदम पर साउंड और स्टाइल दोनों देते हैं। इसे पहनकर आपकी ननद-जेठानी भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगी।

राखी और तीज के अलावा नवरात्रि या डांडिया नाइट में घाघरा चोली के साथ इसे जरूर ट्राई करें।

इसे भी पढ़ें: Kada Payal Design: मजबूती इतना कि आपकी तीन पीढ़ी पहनेगी ये कड़ा पायल, देखें लेटेस्ट डिजाइन

गोल्डन स्टोन वर्क पायल विथ पर्ल

गोल्डन टोन और मोतियों का कॉम्बिनेशन क्लासिक और टाइमलेस होता है। इस डिजाइन में गोल्डन कुंदन जड़े हैं, जो पैर को बेहद रॉयल लुक देते हैं। इसे पहनकर आप किसी भी फेस्टिव इवेंट की स्टार बन सकती हैं।

गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी या बनारसी साड़ी, लहंगे के साथ मैच करें।