Affordable Simple Single layer anklet designs: अगर आप भी अपने जूलरी कलेक्शन में कुछ नया जोड़ना चाहती हैं, तो सिंगल लेयर पायल जरूर ट्राई करें। ये ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगी बल्कि आपके ट्रेडिशनल लुक में भी क्लासी टच जोड़ देगी।    

भारतीय महिलाओं के श्रृंगार में पायल की स्पेशल जगह है। पहले जहां हैवी पायल का चलन था, वहीं आजकल सिंगल लेयर पायल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ये डिजाइंस जितने सिंपल होते हैं, उतने ही क्लासी और एलिगेंट भी लगते हैं। खासकर मॉडर्न लड़कियों को अब भारी पायल की बजाय ऐसी हल्की और सिंगल लेयर पायल ज्यादा पसंद आ रही हैं, जिन्हें ऑफिस, कॉलेज या फंक्शन में आसानी से कैरी किया जा सके। यहां देखें कुछ ट्रेंडी और सुंदर सिंगल लेयर पायल डिजाइंस।

पतली चेन वाली सिंगल लेयर पायल 

अगर आपको मिनिमलिस्ट जूलरी पसंद है, तो पतली चेन वाली सिंगल लेयर पायल परफेक्ट रहेगी। ये दिखने में बेहद नाजुक होती है लेकिन पहनने पर क्लासी लुक देती है। इसे जींस, प्लाजो या एंकल लेंथ सूट के साथ भी पहना जा सकता है। कुछ डिजाइंस में छोटे मोती या बीड्स लगे होते हैं, जिससे ये और भी प्यारी लगती है।

और पढ़ें- 1 ग्राम में रईसी ठाठ, ऑफिस गर्ल लें गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट

छोटी-छोटी घुंघरू वाली सिंगल पायल 

घुंघरू वाली पायल का क्रेज कभी कम नहीं होता। सिंगल लेयर पायल में भी छोटे-छोटे घुंघरू का डिज़ाइन बहुत प्यारा लगता है। इसमें ज्यादा आवाज भी नहीं होती, लेकिन चलते समय हल्की सी झंकार आती है, जो मन को भा जाती है। शादी, पूजा या किसी पारंपरिक मौके पर ये डिजाइन बेहद एलिगेंट लगेगा।

सिंपल ओपन पायल डिजाइन 

आजकल ओपन डिजाइन की पायल का ट्रेंड चल रहा है। इसमें हुक नहीं होता बल्कि ओपन एंड होते हैं, जिन्हें आराम से पहना जा सकता है। ये डिज़ाइन गोल्ड और सिल्वर, दोनों में मिल जाता है। इस तरह की पायल को आप डैली वियर में भी इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि ये स्किन फ्रेंडली और ईजी टू वियर होती है।

और पढ़ें - 10K में बदलें मंगलसूत्र, सिर्फ खरीदें नए गोल्ड पेंडेंट डिजाइन

सिंगल लेयर मोती पायल 

सिंगल लेयर मोती पायल बेहद ग्रेसफुल लगती है। खासकर अगर किसी फंक्शन या फैमिली गैदरिंग में ट्रेडिशनल लुक कैरी करना हो, तो मोती वाली पायल पहनकर सिंगपल सूट या साड़ी को भी रॉयल बनाया जा सकता है। वाइट मोती और सिल्वर पायल का कॉम्बिनेशन क्लासी दिखता है।

डिजाइनर कटवर्क.सिंगल लेयर पायल 

अगर आपको थोड़ी सी फैंसी जूलरी पसंद है, तो डिजाइनर कटवर्क वाली सिंगल पायल चुनें। इसमें इंट्रीकेट कटवर्क होता है, जो पायल को डिजाइनर लुक देता है। ये पायल कॉलेज गर्ल्स और वर्किंग वूमन के बीच काफी फेमस है। इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी ये परफेक्ट मैच करती है।