Artificial Kamarbandh Design: सावन में हरी साड़ी-लहंगे लगेगी एस्थेटिक, पतली कमरिया पर डालें आर्टिफिशियल कमरबंद

Published : Jun 30, 2025, 06:33 PM IST
Latest artificial kamarbandh design for green saree in Sawan 2025

सार

सावन में हरी साड़ी के साथ खूबसूरत दिखने के लिए ट्रेंडी कमरबंद डिज़ाइन। कुंदन, साउथ इंडियन और गोल्डन जैसे कई विकल्पों से चुनें अपना पसंदीदा स्टाइल।

सावन आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, और इसी के साथ सावन की तैयारी महिलाओं ने करनी शुरू कर दी है। सावन के शुरुआत के साथ ही महिलाएं हाथों में हरी चूड़ियां, हरे रंग साड़ी-सूट और साउथ इंडियन हैं तो लहंगा पहनने लगती हैं। पूरे सावन भर न सही लेकिन तीज, सोमवार, प्रदोष और हरियाली उत्सव समेत विशेष तिथियों पर हरी साड़ी जरूर पहनती हैं। ऐसे में अगर आप अपने लुक को और ज्यादा रॉयल और स्टाइलिश चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, कमरबंद की कुछ स्टाइलिश डिजाइन। ये डिजाइन आपकी सुंदरता को ही नहीं आपके स्टाइल को भी कई गुना तक बढ़ाएगी।

सावन में हरी साड़ी के लिए आर्टिफिशियल कमरबंद ( Artificial Kamarband Design For Sawan Green Saree)

कुंदन कमरबंद (Kundan Kamarband)

आर्टिफिशियल कमरबंद में ये कुंदन पैटर्न भी काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश है। ग्रीन साड़ी के साथ कुंदन की चमक और ज्यादा शाइन करेगी और साड़ी लहंगे की सुंदरता को बढ़ाएगी। 400-500 तक ये कमरबंद आपको मार्केट में मिल जाएगी साथ ही ये एडजस्टेबल हूक के साथ आएगी, जिसे आप अपने साइज के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

साउथ इंडियन कमरबंद (South Indian Kamarband)

साउथ इंडियन कमरबंद में ये डिजाइन भी काफी प्यारी है, इस तरह के कमरबंद को बेल्ट कमर पट्टा भी कहा जाता है, जो खासतौर पर साउथ की महिलाएं पहनती है, जिसे आप भी अपनी साड़ी के लिए ले सकती हैं। साउथ इंडियन कमरबंद में टेंपल पैटर्न एडी तक कई डिजाइन मिल जाएंगे।

गोल्डन कमरबंद (Gold Kamarband)

गोल्डन कमरबंद में ये फ्लोरल डिजाइन काफी खूबसूरत है, इस तरह के डिजाइन आपको मार्केट में 300-500 रुपये तक में मिल जाएंगे और कमर पर खूब जचेंगे। यदि आपको हैवी कमरबंद नहीं चाहिए तो इस तरह के लाइटवेट पीस आपकी कमरिया को देंगे खूबसूरत लुक।

एडी वर्क कमरबंद (AD Work Kamarband)

एडी वर्क के साथ कमरबंद की ये डिजाइन बहुत स्टाइलिश है, इस तरह के कमरबंद कमर को रॉयल, क्लासी और एलीगेंट लुक देते हैं। अगर आपको थोड़ा हैवी लुक चाहिए तो ऐसे एडी वर्क में कमरबंद ले सकती हैं। इस तरह के कमरबंद आपको 1000-2000 तक मिल जाएंगे और इसकी शाइन साड़ी की सुंदरता बढ़ाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन