
11 जुलाई से पावन माह सावन शुरु होने वाला है, ये महीना न सिर्फ भगवान शिव के लिए बहुत खास है बल्कि ये महीना सुहागिन महिलाओं के लिए भी बेहद खास है। सावन के इस हरियाली भरे मौसम में भगवान शिव की तो पूजा होती है साथ ही इस महीने श्रावणी उत्सव, हिंडोला उत्सव, झूला उत्सव और हरियाली उत्सव समेत तीज-त्यौहार भी होते हैं, जिसमें महिलाएं हरी साड़ी, हरी चूड़ी, हरे रंग के नेकलेस, इयररिंग और हरी बिंदी लगाकर सावन उत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। ऐसे में जो सावन उत्सव में नहीं जाती हैं, वो भी हरी चूड़ी तो जरूर पहनती हैं, इसलिए आज हम आपके लिए न सिर्फ हरे रंग की चूड़ियों का सेट लेकर आए हैं, बल्कि आप हरे रंग की चूड़ियों के साथ खूबसूरत पीले रंग की चूड़ी सेट कर कॉन्ट्रास्ट लुक पा सकती हैं।
हरी और पीली रंग में ये चूड़ियों की सेट उन लोगों के लिए है, जो हैवी और ज्यादा चूड़ियां नहीं पहन सकती हैं। इस तरह की चूड़ी को वर्किंग वुमन स्टाइल से कैरी कर सकती हैं।
रजवाड़ी ग्रीन येलो बैंगल सेट की डिजाइन तो हर सुहागन की फेवरेट है। सावन आया नहीं लोग अपने लिए रजवाड़ी चूड़ियों के से देखने लगते हैं, ऐसे में ये पीले और हरे रंग का सेट आपके हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा देंगे।
हरे और पीले रंग में ये ब्राइडल सेट दुल्हन और इस साल शादी हुई नई दुल्हन के लिए बहुत सुंदर और खास है। चूड़ी के इस सेट में हैवी गोल्डन कंगन और हरे-पीले चूड़ियों की सेट काफी प्यारी लगेगी।
हरी-पीली मेटल बैंगल की सेट भी आपकी सावन लुक में चार चांद लगा देगी। ये से काफी प्यारी और यंग लुक देने वाली है, तो अगर आप सिल्क बनारसी साड़ी पहन रही हैं, तो इस तरह की चूड़ी आपकी सुंदरता को बढ़ा देगी।