
सोने का दाम जब आसमान छू रहा हो तो सोना नहीं पहनें चांदी के मंगलसूत्र। चांदी के मंगलसूत्र अब ट्रेंड में आ गया है और हर कोई इसके फैंसी डिजाइन अपने गले में सजाकर खूबसूरती बढ़ा रहा है। चांदी के मंगलसूत्र 2-3 हजार में खूबसूरत डिजाइन मिल जाएगा, जो कि आपकी बजट पर भी भारी नहीं पड़ेगा और सुहाग की निशानी की शान भी बढ़ाएगा। आज हम आपके लिए सोने का नहीं बल्कि चांदी के कुछ ट्रेंडी और फैंसी मंगलसूत्र के डिजाइन लेकर आए हैं, जो कि आपकी ब्यूटी को बढ़ाने वाला है। 500 से 2000 तक में आपको ये मंगलसूत्र मिल जाएंगे।
चांदी के मंगलसूत्र में ये हाफ मून पैटर्न में पेंडेंट के साथ ये आपको एस्थेटिक और स्टाइलिश लुक देगा। इस तरह के मंगलसूत्र डेली वियर और ऑफिस वियर के लिए ले सकती हैं। हाफ मून पैटर्न में आपको और बी कई डिजाइन मिलेंगे, जिसमें आप उसे प्योर चांदी के चेन या फिर काले मोती के साथ गूंथ कर भी पहन सकती हैं।
डबल लेयर में इस तरह मंगलसूत्र के डिजाइन आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप इस तरह डबल लेयर में चांदी के मंगलसूत्र काले या फिर लाल मोती के साथ भी ले सकती हैं, जो गले पर खूब जचेगा। आप इसे खाली गले के साथ पहनें ये आपके सुराहीदार गर्दन की शोभा को और ज्यादा बढ़ाएगा।
वाटी मंगलसूत्र महाराष्ट्र का परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। शादी के बाद मराठी महिलाएं वाटी मंगलसूत्र ही पहनती हैं, ऐसे में अगर आप सोने का मंगलसूत्र नहीं ले सकती हैं, तो वाटी पैटर्न में भी ले सकती हैं, ये आपके बजट में आपके परंपरा के लिए परफेक्ट है।
डबल रिंग पेंडेंट के साथ मंगलसूत्र की ये डिजाइन भी काफी स्टाइलिश और क्लासी लगती है। इस तरह की मंगलसूत्र ऑफिस वियर, डेली वियर और किसी को गिफ्ट करने के लिए परफेक्ट है। 500-1000 भर में आपको ये प्यारा और मॉर्न मंगलसूत्र मिल जाएगा।