Payal For Baby Girl: पैरों की छम-छम से गूंज उठेगा पूरा घर, बेटी के लिए सावन में लें ये शानदार पायल

Published : Jun 29, 2025, 07:58 PM IST
Trendy silver anklet designs for baby girls under 30 grams

सार

बेटी के लिए पायल खरीदने का सोच रही हैं? काले मोती, कड़ा, घुंघरू और एडजस्टेबल डिज़ाइन वाली पायल से सजाएँ नन्ही परी के पैर। ट्रेंडी और स्टाइलिश विकल्पों पर एक नज़र डालें!

पायल पहनना भला किसे पसंद नहीं होगा, आधा से ज्यादा भारतीय महिलाएं पायल के बिना रह नहीं सकती। पहले की महिलाएं तो पहनती ही थी अब मॉर्डन लड़कियां भी पायल को एक पैर में एंकलेट की तरह पहनती हैं। बता दें कि लड़कियों के पांव में बचपन से पायल डाल दी जाती है, ऐसे में अगर आपको भी पायल का बड़ा शौक है, और आपके घर में छोटी सी नन्ही परी है, तो देर किस बात की आज ही सैलरी आते ही अपनी लाडली के लिए खरीद लें 2-3 तोले में पायल की कुछ खूबसूरत डिजाइन। हम यहां पायल की कुछ डिजाइन लाए हैं, जो आपके बेटी के पांव पर खूब जचेगी और पहनने पर खूब स्टाइलिश भी लगेगी। तो चलिए नन्ही परी के पैरों की छम-छम सुनने के लिए हो जाएं तैयार और खरीद लाएं पायल की कुछ शानदार डिजाइन।

बेटी के लिए पायल के ट्रेंडी डिजाइन (Payal Design For Baby Girl)

काले मोती वाली पायल (Black Pearl Anklet)  

काले मोती वाले पायल आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं, इस तरह के पायल नजर से भी बचाते हैं और पायल पहनने के बाद पांव में एक्स्ट्रा काली डोरी भी नहीं पहननी पड़ती है। काले मोती वाले पायल की कई डिजाइन आपको मिलेगी, जिसमें एक फ्रीस्टाइल पायल और दूसरी कड़ा पैटर्न में मिल जाएंगे।

कड़ा पायल (Kada Anklet)

कड़ा पायल न सिर्फ बड़े लोग पसंद कर रहे हैं, बल्कि छोटे बच्चों के लिए भी इसमें कई सारे डिजाइन आने लगे हैं। छोटे बच्चों के पांव में इस तरह के कड़ा पायल हैवी और स्टाइलिश लुक देता है, बता दें कि छत्तीसगढ़ में बच्चों को इस तरह का कड़ा पायल पहनने का बहुत चलन है।

घुंघरू वाली पायल (Ghungroo Anklet)

घुंघरू वाली पायल आज से नहीं सालों से पसंद किया जा रहा है, अगर आपको पायल की छनक बहुत पसंद है, तो आप इस तरह की घुंघरू वाली पायल अपनी बेटी के लिए ले सकती हैं, जो न पांव में जचती है, बल्कि आवाज भी इसकी काफी अच्छी लगती है।

एडजस्टेबल पायल (Adjustable Anklet)

एडजस्टेबल पायल की सबसे अच्छी और खास बात ये है कि ये बच्चे के पतले और मोटे दोनों ही तरह के पांव में आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं और पांव की सुंदरता बढ़ाते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन