
मंगलसूत्र, शादीशुदा महिला की पहचान होता है। ये सिर्फ एक ज्वेलरी नहीं बल्कि आपके संस्कार, रिश्ते और फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा होता है। पहले मंगलसूत्र का डिजाइन एक जैसा ही होता था, लेकिन आजकल हर सीजन में इसके नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं। इसलिए इसे सोच-समझकर, क्वालिटी चेक करके और लेटेस्ट ट्रेंड के साथ ही खरीदें। ऐसा मंगलसूत्र लें जो आपको कम्फर्ट दे और आपकी पर्सनालिटी को भी निखारे। अगर आप भी अपने लिए नया मंगलसूत्र लेने का सोच रही हैं, तो इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें ताकि आपका लुक हमेशा ट्रेंडी और क्लासी लगे।
मंगलसूत्र लेते वक्त सबसे जरूरी होता है इसका डिजाइन। अगर आप रोजाना पहनना चाहती हैं तो सिंपल, स्लीक और मिनिमल डिजाइन चुनें, जो ऑफिस, मार्केट या फंक्शन हर जगह कैरी हो सके। वहीं, अगर आपको हैवी ज्वेलरी पसंद है तो डबल लेयर, क्यूबन लिंक या डायमंड पेंडेंट वाले मंगलसूत्र लें। ये ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट फ्यूजन देंगे।
अक्सर महिलाएं पेंडेंट देखकर मंगलसूत्र ले लेती हैं, लेकिन चेन की स्ट्रेंथ पर ध्यान नहीं देतीं। रोजमर्रा में पहनने वाले मंगलसूत्र की चेन मजबूत होनी चाहिए, जिससे जल्दी टूटे नहीं। 22KT या 18KT गोल्ड की मजबूत चेन बेस्ट मानी जाती है।
आजकल शॉर्ट मंगलसूत्र भी ट्रेंड में हैं, जो नेकलाइन के पास तक रहते हैं और वेस्टर्न ड्रेसेज पर भी खूब जचते हैं। वहीं, ट्रेडिशनल साड़ी या सूट पर लंबा मंगलसूत्र अच्छा लगता है। इसलिए खरीदते समय अपनी ड्रेसिंग स्टाइल, नेकलाइन और डेली यूज़ को ध्यान में रखकर लेंथ फाइनल करें।
पेंडेंट, मंगलसूत्र की शान होता है। गोल्डन बॉल, डायमंड सेटिंग, टेम्पल डिजाइन, नाम वाला पेंडेंट या सिंपल गोल्ड पेंडेंट – ये सभी मार्केट में अवेलेबल हैं। अपनी पर्सनालिटी और फेसकट के मुताबिक पेंडेंट डिजाइन चुनें, ताकि आपका लुक अलग और यूनिक दिखे।
मंगलसूत्र भले ही पारंपरिक ज्वेलरी हो, लेकिन इसका फैशन भी बदलता रहता है। आजकल डबल चैन, क्यूबन लिंक, मंगलसूत्र ब्रेसलेट, डायमंड मंगलसूत्र, मंगलसूत्र रिंग जैसे डिजाइंस का क्रेज है। इसलिए नया मंगलसूत्र लेते समय लेटेस्ट ट्रेंड देखना न भूलें ताकि कोई ये ना कहे कि आपका मंगलसूत्र आउट ऑफ फैशन है।