मॉडर्न-फैंसी नहीं, एस्थेटिक लुक के लिए हाथों में पहनें 3-4 ग्राम वाली साउथ इंडियन रिंग

Published : Jun 28, 2025, 06:25 PM IST
Lightweight gold ring South Indian style 3 to 4 grams

सार

दक्षिण भारतीय अंगूठियां अपनी अनूठी डिजाइन और सांस्कृतिक महत्व के लिए जानी जाती हैं। वानकी, कुंदन, और बर्ड डिजाइन जैसी कई शैलियां उपलब्ध हैं, जो हर अवसर के लिए उपयुक्त हैं।

साउथ इंडियन कल्चर ही नहीं साउथ इंडियन जूलरी के भी लाखों दीवाने हैं। टेंपल जूलरी हो या कनौटी या फिर वानकी रिंग, साउथ इंडियन जूलरी नॉर्थ इंडियन और मॉडर्न जूलरी से काफी अलग और ट्रेडिशनल होती है। साउथ इंडिया में समय के साथ सब कुछ बदला लेकिन उन्होंने अपने रिचुअल, कलचर, खान पान और पहनावे में कोई बदलाव नहीं किया और न ही वे उन्हें छोड़कर मॉडर्न चीजों के पीछे भागे, तभी तो उनकी जूलरी अब ट्रेडिशन का अहम हिस्सा है, और लोग अपनी ब्राइडल जूलरी हो या फिर नॉर्मल साउथ इंडियन जूलरी को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी साउथ इंडियन जूलरी के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए आज रिंग के कुछ खास कलेक्शन लेकर आए हैं, जो न सिर्फ शानदार है बल्कि आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बनने वाला है।

साउथ इंडियन रिंग के लेटेस्ट डिजाइन (Latest South Indian Ring)

वानकी रिंग डिजाइन

वानकी रिंग डिजाइन जो न सिर्फ साउथ इंडिया में पहनी जाती है बल्कि नॉर्थ इंडियन और बॉलीवुड सेलेब्स की उंगली पर भी देखने को मिल ही  जाती है। बता दें कि वानकी रिंग पहनने से न सिर्फ हाथों की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि इसके आध्यात्मिक लाभ भी धारक को मिलते हैं।

कुंदन रिंग डिजाइन

कुंदन रिंग में आपको छोटे से लेकर बड़े कई डिजाइन और पैटर्न में मिल जाएगा। बात करें इसकी ब्यूटी और खासियत की तो साउथ इंडियन कुंदन ज्यादातर पिंक और ग्रीन कलर के होते हैं, जो उनकी जूलरी में इस्तेमाल किए जाते हैं। आप अपने लिए या फिर बेटी के लिए कुंदन रिंग ले सकती हैं।

बर्ड रिंग डिजाइन

बर्ड पैटर्न में इस तरह की एंटीक रिंग आपको नॉर्थ इंडिया में ऐसी तो नहीं मिलने वाली। इस तरह की बर्ड इयररिंग साउथ इंडियन जूलरी की शान है, जिसे आप गोल्ड या फिर आर्टिफिशियल पैटर्न में ले सकती हैं। ये आप ऑनलाइन भी ऑर्डर करके ले सकती हैं।

कुंदन एंड मोती रिंग डिजाइन

कुंदन और मोती के काम वाला या रिंग डिजाइन बहुत शानदार और शाही है। इस तरह के काम वाला हैवी साउथ इंडियन रिंग आप अपनी बहू या बेटी के लिए ले सकती हैं, जो उनके हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा देगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन