
साउथ इंडियन कल्चर ही नहीं साउथ इंडियन जूलरी के भी लाखों दीवाने हैं। टेंपल जूलरी हो या कनौटी या फिर वानकी रिंग, साउथ इंडियन जूलरी नॉर्थ इंडियन और मॉडर्न जूलरी से काफी अलग और ट्रेडिशनल होती है। साउथ इंडिया में समय के साथ सब कुछ बदला लेकिन उन्होंने अपने रिचुअल, कलचर, खान पान और पहनावे में कोई बदलाव नहीं किया और न ही वे उन्हें छोड़कर मॉडर्न चीजों के पीछे भागे, तभी तो उनकी जूलरी अब ट्रेडिशन का अहम हिस्सा है, और लोग अपनी ब्राइडल जूलरी हो या फिर नॉर्मल साउथ इंडियन जूलरी को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी साउथ इंडियन जूलरी के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए आज रिंग के कुछ खास कलेक्शन लेकर आए हैं, जो न सिर्फ शानदार है बल्कि आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बनने वाला है।
वानकी रिंग डिजाइन जो न सिर्फ साउथ इंडिया में पहनी जाती है बल्कि नॉर्थ इंडियन और बॉलीवुड सेलेब्स की उंगली पर भी देखने को मिल ही जाती है। बता दें कि वानकी रिंग पहनने से न सिर्फ हाथों की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि इसके आध्यात्मिक लाभ भी धारक को मिलते हैं।
कुंदन रिंग में आपको छोटे से लेकर बड़े कई डिजाइन और पैटर्न में मिल जाएगा। बात करें इसकी ब्यूटी और खासियत की तो साउथ इंडियन कुंदन ज्यादातर पिंक और ग्रीन कलर के होते हैं, जो उनकी जूलरी में इस्तेमाल किए जाते हैं। आप अपने लिए या फिर बेटी के लिए कुंदन रिंग ले सकती हैं।
बर्ड पैटर्न में इस तरह की एंटीक रिंग आपको नॉर्थ इंडिया में ऐसी तो नहीं मिलने वाली। इस तरह की बर्ड इयररिंग साउथ इंडियन जूलरी की शान है, जिसे आप गोल्ड या फिर आर्टिफिशियल पैटर्न में ले सकती हैं। ये आप ऑनलाइन भी ऑर्डर करके ले सकती हैं।
कुंदन और मोती के काम वाला या रिंग डिजाइन बहुत शानदार और शाही है। इस तरह के काम वाला हैवी साउथ इंडियन रिंग आप अपनी बहू या बेटी के लिए ले सकती हैं, जो उनके हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा देगी।