
सोने का दाम 95 हजार से अधिक हो गया है ऐसे में अब 4-5 तोले का हार पहनना सबके बस की बात नहीं खासकर मध्यम वर्गीय परिवार के लिए। लेकिन महिलाओं का शौक भी बहुत है, वो चाहती हैं कि उनके गले में कुछ न कुछ सोने का जरूर हो, चाहे वो पतला सा चेन क्यों न हो। ऐसे में अगर आप भी अपनी बेटी की शादी करने वाले हैं और चिंता है की बेटी के गले में क्या दें जो वजन में भी कम हो और दिखने में भी भारी दिखे। तो आपके इस सवाल का जवाब हम इस लेख में लेक आए हैं, आप अपनी बेटी के लिए खूबसूरत हसी बनवा सकती हैं, ये हसली आपको 10 ग्राम में बनकर मिल जाएगी और आपकी बेटी के पूरे गले पर हैवी लुक में दिखेगा। तो चलिए हसली के कुछ डिजाइन देख लेते हैं।
मीनाकारी हसली की ये डिजाइन देख ली तो सास-ननद के मुंह खुले के खुले रह जाएंगे। हसली की ये मीनाकरी पैटर्न आजकल ट्रेंड में है जो गले में रॉयल और क्लासी लुक देता है। हसली का ये डिजाइन आपको एक तोले में मिल जाएगा और बेटी के गले की सुंदरता को बढ़ाएगा।
साउथ इंडिया में एंटीक जूलरी का चलन काफी ज्यादा है, साउथ से अब नॉर्थ में हसली का ट्रेंड काफी बढ़ रही है, तो आप इस तरह के साउथ इंडियन पैटर्न में हसली ले सकते हैं। साथ ही आप उसे और ज्यादा खूबसूरत लुक देने के लिए उसमें लोटस पेंडेंट भी बीच में लगवा सकती हैं।
रजवाड़ी पैटर्न में हसली की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश है। इस तरह की हसली राजस्थान और गुजरात में लोग पहनते हैं। आम हसली से इसका पैटर्न और डिजाइन पूरी तरह से अलग होता है, जो कि हसली को रॉयल लुक देता है। आप हसली की खूबसूरती बढ़ाने के लिए उसमें मीनाकारी या फिर नग-मोती का काम भी करवा सकते हैं।
पेंडेंट वाली हसली भी आजकल नॉर्थ इंडिया में पहना जा रहा है, इसका वेट 10 ग्राम से थोड़ा ज्यादा होता है। इसका वजन पेंडेंट के साइज और वेट पर डिपेंड करता है। अगर आप एक तोले में ही हसली चाहते हैं तो हसली के साइज को पतला कर सकते हैं और पेंडंट लगवा सकते हैं।