
शादी का सीजन लगभग खत्म हो गया और इसी के साथ सावन, तीज, त्योहार और उत्सव भी शुरु होने वाले हैं। बारिश के फुहार के साथ नए-नए पर्व और त्यौहार भी आने का वक्त आ गया है। शादी ब्याह में महिलाएं जितना सजती-संवरती हैं उतना ही तीज-त्यौहार और पर्वों में सजती संवरती हैं। सबसे पहले तो सावन का महीना आने वाला है और ऐसे में महिलाएं हाथों में हरी-हरी चूड़ियां तो जरूर पहनती हैं। सावन की हरियाली में अगर आप भी अपने हाथों में हरी-हरी चूड़ियों की हरियाली सजाना चाहती हैं, तो हरी-हरी चूड़ियों के साथ आप सितारों सा चमकता मिरर वर्क कंगन भी सेटट कर सकती हैं। हम आपके लिए मिरर वर्क कंगन के कुछ शानदार डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपके हाथों को देगी चांद-सितारों वाली खूबसूरती।
गोल्डन मिरर वर्क कंगन की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत और आल इन वन कंगन है। इस तरह के गोल्डन कंगन को आप किसी भी रंग के चूड़ी के साथ सेट करके पहन सकती हैं। चूड़ियों को ये मिरर वर्क कंगन क्लासी, स्टाइलिश और स्टनिंग लुक देगा। सावन की हरी चूड़ियों के अलावा आप इस तरह के गोल्डन कंगन को शादी, करवा चौथ और तीज के चूड़ियों के लिए ले सकती हैं।
सिल्वर मिरर वर्क कंगन भी हरी चूड़ी के साथ खूब जचेगी। आप इस तरह के मिरर वर्क कंगन को लॉन्ग पर्पस के लिए भी ले सकती हैं। हाथों की चमक और सुंदरता बढ़ाना है तो आप इस तरह के मिरर वर्क कंगन को सिल्वर कलर में ले सकती हैं।
रोज गोल्ड कलर में कंगन बहुत कम मिलता है और मिलता है वो काफी लग्जरी और क्लासी लगता है। इस तरह की गोज गोल्ड मिरर वर्क कंगन काफी खूबसूरत और प्यारा है, जो दुल्हन से लेकर सास तक सभी के हाथों में खूब जचेगा।
मिरर वर्क में इस तरह के लटकन वाले कंगन भी चूड़ी को हैवी लुक देता है। इस तरह के कंगन दुल्हनों के हाथों में खूब जचते हैं, इसे आप अपने प्लेन से लेकर वर्क वाली चूड़ी के साथ सेट कर सकते हैं।