Daily Wear Vati Mangalsutra: मजबूती में लोहे सा और वजन में 3-4 ग्राम, डेली वियर के लिए बनवा लें वाटी मंगलसूत्र

Published : Jun 28, 2025, 03:40 PM IST
Stylish vati mangalsutra pendants for casual outfits

सार

महाराष्ट्रीयन सुहागनों के लिए वाटी मंगलसूत्र के नए डिज़ाइन देखें। प्लेन, लॉन्ग चेन, मीनाकारी और लक्ष्मी कॉइन जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं। रोज़ाना पहनने के लिए बेहतरीन!

मंगलसूत्र हर सुहागन के सुहाग की निशानी है। हर राज्य और क्षेत्र में मंगलसूत्र के डिजाइन, पैटर्न और मान्यता में कुछ न कुछ जरूर बदलाव हुआ है। भारत में मंगलसूत्र वही महिला पहनता हैं, जिनका विवाह हो गया है और धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का विशेष महत्व भी है। ऐसे में आज हम महाराष्ट्र में मराठी सुहागिनों द्वारा पहनी जाने वाली मंगलसूत्र की कुछ शानदार डिजाइन आपके लिए लेकर आए हैं। महाराष्ट्र में वाटी मंगलसूत्र पहनने का चलन बहुत ज्यादा है, यहां कि महिलाएं वाटी मंगलसूत्र पहनती हैं, जिसका पेंडेंट अन्य मंगलसूत्र से बहुत अलग होता है। तो चलिए आपके डेली वियर के लिए देख लेते हैं वाटी मंगलसूत्र के कुछ लेटेस्ट डिजाइन जो बढ़ाएगी आपके सुहाग का मान

वाटी मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन (Vati Mangalsutra Design)

प्लेन वाटी मंगलसूत्र

प्लेन वाटी मंगलसूत्र की ये डिजाइन डेली वियर के लिए एकदम सही होती है। इस तरह की मंगलसूत्र मजबूत भी होतें हैं, कम वजन में भी बनते हैं और गले पर पहनने के बाद काफी क्लासी लुक भी देते हैं। इसे वर्किंग या हाउस वाइफ कोई भी महिला अपने लिए ले सकती है।

लॉन्ग चेन वाटी मंगलसूत्र

लॉन्ग चेन वाटी मंगलसूत्र उन लोगों के लिए है, जो लंबे चेन वाली लॉन्ग मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं। इस तरह के मंगलसूत्र न सिर्फ गले को भरा हुआ दिखाते हैं, बल्कि कम वजन के वाटी मंगलसूत्र भी हैवी और क्लासी लगते हैं। आप काले मोती के अलावा लाल या फिर गोल्ड मिक्स मंगलसूत्र चेन ले सकते हैं।

मीनाकारी वाटी मंगलसूत्र

प्लेन और कारीगरी मंगलसूत्र से कुछ अलग जाएगी तो आप इस तरह के मीनाकारी वाटी मंगलसूत्र ले सकती हैं। इसमें मंगलसूत्र के कटोरी में मीनाकारी का शानदार काम होता है, जो मंगलसूत्र में अलग खूबसूरती भर देता है। इस तरह मीनाकारी का काम मंगलसूत्र में नग-मोती की खूबसूरती ला देता है।

लक्ष्मी कॉइन वाटी मंगलसूत्र डिजाइन

लक्ष्मी कॉइन जूलरी साउथ और महाराष्ट्र में बहुत पसंद किया जाता है, ऐसे में अगर आपको अपने सुहाग की निशानी में शुभ चिन्ह चाहिए तो इस तरह मां लक्ष्मी के कॉइन वाला खूबसूरत वाटी मंगलसूत्र ले सकती हैं, जो न सिर्फ दिखने में स्टाइलिश है बल्कि सुहागन के सुहाग के लिए शुभता का प्रतीक भी है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3Gm में लें नथ की फैंसी डिजाइन, शादी के लिए बनवाएं मजबूत पीस
Bangle Box: 10 सालों तक चमक रहेगी बरकरार, खरीदें बैंगल बॉक्स