Fish Earring Design: महारानी वाली खूबसूरती अब बजट में, झुमका-बाली छोड़ पहनें मछली इयररिंग

Published : Jun 27, 2025, 05:43 PM IST
Budget-friendly fish earring design for gifting

सार

मछली डिज़ाइन के इयररिंग्स आजकल ट्रेंड में हैं। कनौटी, स्टोन वर्क, ऑक्सीडाइज्ड और टॉप्स जैसे कई पैटर्न में उपलब्ध, ये इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

मार्केट में आजकल फैशन ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। लड़कियां अब घिसे-पीटे चीजों से ज्यादा नई और पुरानी फाशन आइटम, जूलरी और एस्थेटिक चीजों की ओर जा रही है। जूलरी में अब लड़कियां नॉर्मल झुमका बाली नहीं बल्कि खूबसूरत-खूबसूरत ट्रेंडी और एस्थेटिक इयररिंग पहन रही हैं। सोशल मीडिया में हर दिन जूलरी की दुनिया में एक नया ट्रेंड देखने को मिलता है, अभी लोग लोटस पैटर्न जूलरी पसंद कर रहे हैं, तो वहीं बुगड़ी इयररिंग का ट्रेंड लोगों के सर पर सवार है। ऐसे में बदलते ट्रेंड को देखते हुए आज हम कुछ ऐसा लेकर आए हैं, जो आजकल ट्रेंड में भी है, एस्थेटिक भी है और लड़कियों को पसंद भी आने वाला है। तो चलिए देख लेते हैं मछली पैटर्न या स्टाइल के कुछ खूबसूरत इयररिंग, जो बढ़ाएगी आपकी सुंदरता।

फिश पैटर्न इयररिंग्स डिजाइन

फिश पैटर्न कनौटी इयररिंग

इस तरह फिश स्टाइल में कनौटी इयररिंग की ये डिजाइन आपको कई सारे पैटर्न में मिल जाएगी, कुछ आपको झुमकी के साथ और कुछ बिना झुमकी के साथ, साथ ही ये आपको कुंदन, मीनाकारी और गोल्डन पॉलिश के साथ मिल जाएगी। गोल्ड कनौटी से कुछ अलग चाहिए तो ये फिश पैटर्न में इयररिंग काफी अच्छा रहेगा।

स्टोन वर्क फिश इयररिंग

स्टोन वर्क फिस इयररिंग में आपको कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे, जिसमें से ये रही दो डिजाइन इसमें व्हाइट और पिंक स्टोन का खूबसूरत काम है, ये आपको 100-200 रुपये तक में मिल जाएगा। ये स्टोन वर्क वाले फिश इयररिंग दिखने में हैवी और पहनने में बहुत आरामदायक होते हैं, इस तरह के इयररिंग आपके साड़ी सूट की शोभा को बढ़ा देंगे।

ऑक्सीडाइज फिश इयररिंग

ऑक्सीडाइज फिश इयररिंग में आपको कई सारे पैटर्न और डिजाइन मिल जाएगी, जैसे झुमकी के साथ, कनौटी पैटर्न में या फिर स्टड पैटर्न में आप फिश इयररिंग पहन अपने कानों की सुंदरता को कई गुना तक बढ़ा सकती हैं।

फिश पैटर्न टॉप्स

फिश पैटर्न में टॉप्स इयररिंग भी मिल जाएगी, ये आप हैवी, प्लेन या फिर मीडियम साइज में ले सकती हैं। फिश पैटर्न में इस तरह के टॉप्स इयररिंग काफी स्टाइलिश और प्यारी लगती है। इसमें आपको मीनाकारी, नग, स्टोन या फिर कुंदन का काम वाला डिजाइन मिल जाएगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डायमंड फेस दिखेगा शार्प, ट्राय करें 7 सिल्वर झुमका सेट डिजाइंस
3Gm में लें नथ की फैंसी डिजाइन, शादी के लिए बनवाएं मजबूत पीस