
Double Layer Jhumka Designs: एथनिक जूलरी की बात हो और गोल्ड झुमके ना हों, ऐसा हो ही नहीं सकता। खासकर डबल लेयर झुमका डिजाइन्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं क्योंकि ये देखने में भारी भी लगते हैं और पहनने में बेहद कम्फर्टेबल रहते हैं। 22 कैरेट गोल्ड में बनी ये झुमके आपकी साड़ी, लहंगा या किसी भी ट्रेडिशनल सूट के साथ रॉयल और क्लासिक लुक देंगे। आप हम आपको दिखा रहे हैं 5 ट्रेंडी और यूनिक डबल लेयर झुमका डिजाइन, जो आपके गोल्ड कलेक्शन को कंप्लीट कर देंगे।
यह डिजाइन सबसे क्लासिक है जिसमें ऊपर छोटी बेल शेप और नीचे बड़ी बेल शेप की लेयर होती है। इसमें intricate filigree वर्क और हल्की सी मीनाकारी की फिनिशिंग इसे परफेक्ट बनाती है वेडिंग फंक्शन या पूजा के लिए।
अगर आप कुछ एलीगेंट चाहती हैं तो पर्ल ड्रॉप वाले डबल झुमके ट्राई करें। ऊपर और नीचे दोनों लेयर्स में गोल्ड कटवर्क होता है और आखिरी में छोटे मोतियों की लाइन जुड़ी होती है। यह डिजाइन साउथ इंडियन साड़ी लुक के साथ शानदार लगेगा।
इस तरह के झुमकों में दोनों लेयर में कुंदन स्टोन एंबेडेड रहते हैं। ये झुमके दिखने में हेवी लगते हैं लेकिन वजन में हल्के होते हैं। शादी, रिसेप्शन, हल्दी या मेहंदी फंक्शन में आप इन्हें पहन सकती हैं।
यह डिजाइन ऊपर से फ्लावर शेप में होता है और नीचे डबल लेयर झुमका जुड़ा होता है। इसमें गोल्ड के साथ कलर्ड स्टोन का इस्तेमाल किया जाता है। इस डिजाइन को सिंपल प्लेन साड़ी के साथ पहनें, लुक instantly रॉयल लगने लगेगा।
अगर आप थोड़ा राजस्थानी टच चाहती हैं तो मीनाकारी वर्क वाले डबल झुमके खरीदें। इनमें ग्रीन, रेड और ब्लू कलर की मीनाकारी की जाती है जिससे झुमके ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ फैंसी भी दिखते हैं। यह डिजाइन करवाचौथ, तीज या तिलक फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगा।