Silver Earring Design: 95K में सोने का नहीं, 2K में खरीद लें सिल्वर इयररिंग के ट्रेंडी डिजाइन

Published : Jun 28, 2025, 05:30 PM IST
Stylish silver earrings within 2000 rupees

सार

सोने की बढ़ती कीमतों से परेशान? स्टाइलिश और ट्रेंडी चांदी के झुमकों से पाएं खूबसूरत लुक। हूप, बो, फ्लोरल और हार्ट शेप जैसे डिज़ाइन आपके बजट में।

महिलाएं कानों में बाली, झुमका, टॉप्स और स्टड के बिना रह ही नहीं सकती। चाहे सोने को हो या चांदी के या फिर आर्टिफिशियल महिलाएं अपने कानों में कुछ न कुछ जरूर पहनती हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए या फिर घर की बहू बेटी के लिए कान में पहनने के लिए कुछ लेना चाहती हैं, तो आज सोने के डिजाइन नहीं चांदी के इयररिंग के डिजाइन आपके लिए लेकर आए हैं, जिसके दाम भी कुछ खास नहीं। आज की महंगाई में सोने के दाम 95 हजार के पार पहुंच गया है और ये आम आदमी के बस की बात नहीं है कि वो इतने महंगे दाम में सोने की चीज डेली पहनने के लिए ले। बढ़ते महंगाई में फैशन भी तेजी से बढ़ रही है और सिल्वर में सोने से ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश इयररिंग आने लगे हैं। अगर आप भी सोने के महंगाई से परेशान हैं और घर या फिर ऑफिस पहनने के लिए कुछ शानदार इयररिंग लेना चाह रही हैं, तो चलिए देखते हैं सिल्वर इयररिंग के कुछ लेटेस्ट पीस।

सिल्वर इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन (Trendy Silver Earring Design)

सिल्वर हूप इयररिंग

सिल्वर हूप इयररिंग की ये डिजाइन आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है, इस पैटर्न में गोल्ड हूप भी मिलता है, लेकिन अगर आप असली शाइन चाहते हैं तो सिल्वर में इस तरह का हूप खरीदें।

बो पैटर्न सिल्वर इयररिंग

बॉडीकॉन ड्रेस हो या फिर मैक्सी ड्रेस डेट नाइट के लिए पहन रही हैं खास आउटफिट तो आप इस तरह के बो पैटर्न में शानदार और क्लासी इयररिंग पहन अपने लुक को बनाएं सुपर स्टाइलिश और ग्लैमरस।

सिल्वर फ्लोरल इयररिंग

वेस्टर्न आउटफिट में दिखना है बवाल तो स्टड नहीं पहनें फ्लोर इयररिंग का ये क्रिम्पिंग पैटर्न जो न सिर्फ आपके आउटफिट का लुक खूबसूरत बनाएगा, बल्कि ये आपके चांद से मुखड़े को भी शानदार नूर देगा।

सिल्वर हार्ट शेप इयररिंग

सिल्वर हार्ट शेप इयररिंग की ये डिजाइन तो हर किसी का फेवरेट है। कोरियन लुक के लिए हो या क्लासी लुक के लिए इस तरह हार्ट शेप में अगर आपने इयररिंग पहन लिया तो हर किसी की नजर आपके चांद से मुखड़े पर ही टिकने वाली है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन