
साउथ इंडियन जूलरी की खूबसूरती और पैटर्न की बात ही कुछ और है, यहां की जूलरी नॉर्थ इंडियन और दूसरे स्टेट की जूलरी से बहुत अलग होती है। साउथ इंडियन जूलरी में एंटीक पॉलिश, कुंदन का काम और टेंपल पैटर्न देखने को मिलता है। साउथ इंडियन जूलरी अब न सिर्फ दक्षिण भारत में पसंद किया जा रहा है बल्कि नॉर्थ इंडियन और दूसरे स्टेट के लोगों को भी पसंद आ रहा है और वे अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए जूलरी को स्टाइल कर रहे हैं। बात जब साउथ इंडियन जूलरी की हो रही है, तो आज हम आपको इसी में साउथ इंडियन नथ के कुछ डिजाइन आपके लिए लेकर आए हैं। नथ की ये डिजाइन न सिर्फ वहां की महिलाएं पहनती हैं, बल्कि वहां की सेलेब्स भी साउथ इंडियन नथ को साड़ी लहंगा के साथ कैरी करती हैं।
बर्ड पैटर्न साउथ इंडियन नथ की ये डिजाइन बेहद शानदार और एस्थेटिक है। छोटे से नथ में खूबसूरत बर्ड बनी हुई है, जो नाक पर खूब जचेगी, ये ब्राइडल और न्यूली वेडेड ब्राइड के लिए परफेक्ट है।
मीनाकारी और वर्क का काम नहीं पसंद तो आप इस तरह साउथ इंडियन पैटर्न में नथ ले सकती हैं। नथ का वेट 3-4 ग्राम में होगा जिसमें खूबसूरत नग और कुंदन के काम के साथ पर्ल का काम भी हुआ है जो उसे शानदार लुक दे रहा है।
स्टोन वर्क साउथ इंडियन नथ भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के नथ एडी जूलरी के साथ काफी पसंद और मैच किए जाते हैं। अगर आपको सादगी में सुंदर लुक चाहिए तो इस तरह व्हाइट स्टोन नग के साथ साउथ इंडियन नथ ले सकती हैं।
गोल्ड नथ में ये साउथ इंडियन स्टाइल दो तरह से मिल जाएंगे, एक में स्टोन का काम और एक में कुंदन का काम है। एक आपको पियरसिंग पैटर्न में मिलेगा और दूसरा नॉन पियरसिंग पैटर्न में है, जो नाक पर खूब जचेगा।