
Bangles Designs: शादी के सीजन में चेहरे और कपड़ों से ज्यादा ध्यान ज्वेलरी खींचती है। अब सोने के कंगन बनवाना तो लाखों का खर्चा दे सकता है। ऐसे में हम आपके आर्टिफिशियल कड़े की शानदार रेंज लाए हैं, जो न दिखने में रॉयल तो लगेगी ही साथ ही पहनने में कंफर्टेबल भी खूब होगी। पसंद और पैटर्न के हिसाब से इन्हें चुनें। लहंगा-साड़ी से डेली वियर तक ये काम आसान करेंगे, तो चलिए जानते हैं उन डिजाइन के बारे में।
जरूरी नहीं है कि हमेशा भारी कंगनों की मदद से स्टाइलिश दिखा जाए। इन्फिनिटी पैटर्न पर आने वाले ये कड़ा चूड़ी के साथ टीमअप कर या सिंगल पीस पर प्यारे लगेंगी। इसे गोल्ड प्लेटेड ब्रास मटेरियल पर बनाया गया है। यहां पर 2.10,2.4,2.6,2.8 हैंड साइज दिया गया है। ये दिखने में बिल्कुल असली सोने सी लगती है। मीशो पर ₹163 के साथ ये लिस्टेड है।
ये भी पढ़ें- डायमंड सेट्स का वेडिंग सीजन में नया ट्रेंड, भारी गोल्ड जूलरी हुई पुरानी
फैंसी कड़े की तलाश हैं तो ये बढ़िया विकल्प बन सकता है। एडजेस्टेबल पैटर्न पर आने वाले ये कंगन दो तोला सोने से कम तो बिल्कुल नहीं लग रहे हैं। इन्हें डबल लेयरिंग और स्टोन पर बनाया गया है, जो हाथों को भारी लुक देने के साथ आकर्षक बनाएंगे। यहां, 2.4, 2.6 और 2.8 हैंड साइज मिलता है, आप इसे मीशो से ₹167 में खरीद सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए मेन साइट देखें।
ये भी पढ़ें- Gold Nath Design: गोल्ड नथ के नए डिजाइन, कम ग्राम में पाएं दो तोले वाली ठाठ
चिक फ्लावर और ओम की आकृति के साथ आने वाले 4 पीस बैंगल सेट हर आउटफिट को स्टाइलिश बना देंगे। इसे वियर कर आप रानी-महारानी से कम तो बिल्कुल कम नहीं लगेंगे। इसे भी ब्रास+गोल्ड प्लेटेड पर बनाया गया है, जिस वजह ये दिखने में भारी लग रहे हैं पर वजन में हल्के हैं। यानी आप बिना किसी परेशानी के इसे पूरे दिन आराम से कैरी कर सकती हैं। मीशो पर ये कड़ा ₹186 में उपलब्ध है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी मीशो से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।