डायमंड सेट्स का वेडिंग सीजन में नया ट्रेंड, भारी गोल्ड जूलरी हुई पुरानी

Published : Nov 08, 2025, 01:33 PM IST
डायमंड सेट्स जूलरी ट्रेंड

सार

trending diamond jewellery 2025: शादियों में अब भारी सोने की जगह हल्के, मिनिमल डायमंड सेट्स का ट्रेंड है। ये वर्सेटाइल जूलरी शादी के बाद भी पहनी जा सकती है। यह ट्रेडिशनल और मॉडर्न, दोनों तरह के आउटफिट्स पर एलीगेंट लगती है।

शादियों का मौसम आते ही दुल्हनें जूलरी में कुछ नया और यूनिक चाहती हैं। ट्रेडिशनल सोने के भारी सेट्स की जगह अब हल्के, मिनिमल और वर्सेटाइल डायमंड सेट्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। खास बात यह है कि ये सेट सिर्फ शादी के दिन ही नहीं बल्कि बाद में पार्टी, ऑफिस या किसी फंक्शन में भी रिपीट किए जा सकते हैं। मिनिमल डायमंड जूलरी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह किसी भी लुक पर एलीगेंट दिखती है चाहे दुल्हन का राजस्थानी ट्रेडिशनल लहंगा हो या मॉडर्न गाउन। डिजाइंस में हल्का प्रयोग और सोफिस्टिकेटेड फिनिश आज की ब्राइड्स की पहली पसंद बन रहा है।

स्टेटमेंट डायमंड ईयररिंग्स डिजाइंस

ये ईयररिंग्स सिर्फ कान की जूलरी नहीं, बल्कि पूरे फेस को डिफाइन करने वाली जूलरी मानी जाती हैं। इनमें पतले स्ट्रैंड्स और फ्लोरल सेटिंग दी जाती है, जिससे उनके डायमंड्स चमक कर लुक में ग्लो जोड़ते हैं। इनकी खासियत है कि यह ईयररिंग्स भारी नहीं होते, इसलिए लंबे समय तक पहने जा सकते हैं। ब्राइड्समेड्स और कॉकटेल नाइट्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

और पढ़ें -  3 ग्राम में सास करेगी गुणगान! दिलाएं लेटेस्ट 7 गोल्ड मंगलसूत्र पेंडेंट

रूबी और डायमंड चोकर के हाइब्रिड डिजाइन

इस डिज़ाइन में रूबी की गहरी रेड शाइन और डायमंड का सूक्ष्म स्पार्कल मिलकर एक शाही अंदाज देता है। चोकर आज भी दुल्हन की पहली पसंद है, क्योंकि यह गर्दन को खूबसूरती से कवर करता है और चेहरे को परफेक्ट फ्रेम देता है। यह चोकर उन ब्राइड्स के लिए बेस्ट है जो शादी की शाम पर थोड़ी डिफरेंट और रॉयल एंट्री चाहती हैं।

और पढ़ें -  मांगटीका+इयररिंग सेट के 5 डिजाइन, सिर्फ 200Rs में हों मेहंदी-हल्दी रेडी

मिनिमल डायमंड रिंग सेट्स

दुल्हन की फिंगर रिंग्स अब सिर्फ सोने में नहीं, बल्कि क्लीन कट डायमंड्स के साथ लोगों का दिल जीत रही हैं। मिनिमल डिज़ाइन में बड़ी डायमंड सेटिंग को गोल्ड बैंड से बैलेंस किया जाता है। फोटो और वीडियोग्राफी में हाथ खूबसूरती से उभर कर आता है, इसलिए यह रोक-के-समय की फोटोशूट फेवरेट जूलरी बन चुकी है। ये किसी भी आउटफिट के साथ मैच हो जाती है और शादी के बाद भी बार–बार रिपीट की जा सकती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन