
मॉडर्न बहुएं एथनिक ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, लेकिन वो पुराने भारी डिजाइनों की जगह मिनिमल, स्लीक और डेली वियर में चलने वाले डिजाइंस चुनती हैं। खासकर सिल्वर एंकलेट(Silver Anklet), परंपरा और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस है। पायल की झंकार चाहे कितनी भी प्यारी क्यों न हो, दिक्कत यह है कि इसे हर जगह नहीं पहना जा सकता। वहीं सिल्वर एंकलेट इतनी स्टाइलिश, लाइटवेट और मॉडर्न लगती है कि डेली ऑफिस से लेकर फेस्टिवल तक आसानी से पहनी जा सकती है। अगर आप बहू के लिए कुछ ऐसा एक्सेसरी खरीदना चाहती हैं जिसे हर आउटफिट के साथ पहना जा सके, तो ये 4 सिल्वर एंकलेट डिजाइंस बेस्ट चॉइस हैं।
यह डिजाइन बेहद स्लीक होता है पतली सी सिल्वर चेन जो टखने पर बस हल्का-सा ग्लो देती है। इसकी खासियत यह है कि किसी भी आउटफिट जींस, स्कर्ट, कुर्ती या साड़ी के साथ मैच हो जाती है। नए जमाने की बहुओं की पहली पसंद मिनिमल, क्लीन और सॉफ्ट एलीगेंट डिजाइंस हैं। ये ऑल-डे वियर के लिए कंफर्टेबल रहती हैं।
और पढ़ें - मांगटीका+इयररिंग सेट के 5 डिजाइन, सिर्फ 200Rs में हों मेहंदी-हल्दी रेडी
अगर आपकी बहू बोहो, इंडो-वेस्टर्न या हैंडलूम पहनना पसंद करती हैं, तो ये डिजाइन उनके लिए है। ये हल्का ऑक्सिडाइज्ड फिनिश, छोटे मोती या चार्म वाले पैटर्न होते हैं। जो एथनिक और फ्यूजन आउटफिट के साथ किलर लुक देते हैं। कुर्ती या जीन्स के साथ इसे पहनेंगी तो फंकी मॉडर्न बहू वाली वाइब मिलेगी।
इस एंकलेट में छोटे-छोटे चार्म लगे होते हैं जैसे चांद, तारा, दिल, मोती या फूल। इस तरह के सिल्वर एंकलेट डिजाइन यूनिक, प्लेफुल और ट्रेंडी लगते हैं। ये हर मूड और हर आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं। यह उन बहुओं के लिए है जो खुद का स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं। ना बहुत ट्रेडिशनल, ना बहुत वेस्टर्न… ये एक परफेक्ट बैलेंस देते हैं।
और पढ़ें - 1 के साथ 1 फ्री में खरीदें गोल्डन नेकलेस सेट, असली सोने वाली बनेगी बात!
अगर आप कुछ ऐसा चाहती हैं जो थोड़ा ड्रेसियर हो लेकिन पायल जितना भारी न लगे, तो डबल लेयर एंकलेट सही ऑप्शन है। डबल लेयर, टखने पर स्कल्प्टेड लुक वाले ये डिजाइन किसी भी फेस्टिव/फैमिली फंक्शन के लिए बेस्ट है। इसका लुक इतना प्रीमियम होता है कि बहू इसे खास मौकों पर भी शौख से पहनेगी।