
मेहंदी और हल्दी जैसे वेडिंग इवेंट्स में भारी जूलरी की जरूरत नहीं होती बल्कि सही डिजाइन और अच्छा मैचिंग आपको मिनिमल पर भी मैक्सिमम ग्लैम दे सकता है। अगर आपका बजट सिर्फ ₹200 तक है, तब भी ऐसे मांगटीका + इयररिंग सेट मिलते हैं जो खूबसूरत, कंफर्ट और फोटोज में Instagram-friendly लगते हैं। यहां हम आपको दिखा रहे हैं ऐसे ही मांगटीका + इयररिंग सेट डिजाइन, जो हर आउटफिट पर बेस्ट लगेंगे।
यह क्लासिक सेट गोल या ओवल पेंडेंट वाले कुंदन-इन्स्पायर्ड टीका के साथ आता है और ईयररिंग्स थोड़े बड़े, फ्लोरल या जड़ाऊ काम वाले होते हैं। मेहंदी-हल्दी में यह ट्रेडिशनल लेकिन रॉयल अहसास देता है। इसे आप सिल्की साड़ी, एंब्रॉयडेड लहंगा या अनारकली के साथ पहन सकती हैं, खासकर तब जब आउटफिट का कलर सॉलिड हो और ज्वैलरी पर फोकस देना हो। राउंड या ओवल फेस पर यह बहुत अच्छा लगेगा। स्टाइलिंग में मेकअप हल्का रखें और बाल साइड-स्लोढ़ या हाफ टाई रखें ताकि मांगटीका साफ दिखे। ये आपको ₹160–₹200 की प्राइस रेंज में मिल जाएगा।
और पढ़ें - 1 के साथ 1 फ्री में खरीदें गोल्डन नेकलेस सेट, असली सोने वाली बनेगी बात!
पासा-स्टाइल टीका माथे के एक साइड पर सेट होता है और उसके साथ छोटे-मोटे पर्ल ड्रॉप वाले झुमके होते हैं। यह मगल/नवाबी टच देता है और फेस को स्लीक व लंबा दिखाता है। इंटो-वेस्टर्न कुर्ता, फ्लोरल लहंगा या फ्यूज़न ड्रेसेस के साथ जब आप थोड़ा अलग दिखना चाहें तो यह बेस्ट है। पर्ल बेस्ड सेट हल्का होता है इसलिए पूरे दिन आराम रहेगा। ये आपको सिर्फ ₹150 की स्टार्टिंग रेज में मिल जाएंगे।
मिरर-वर्क टीता छोटे चौकों/सर्किल्स वाले टुकड़ों से सजता है जो फोटो में तुरंत पॉप करते हैं। हल्दी/मेहंदी जैसे रंगीन फंक्शन्स में यह रंगों के साथ बहुत खूबसूरती से खिलता है। आउटफिट-चॉइस- में आप हल्के ऑफ-व्हाइट, मस्टर्ड-ग्रीन, पिंक या मल्टी-कलर्ड एथनिक पहन सकती हैं। यह सेट बेहद हल्का रहता है और छोटे-मीडियम फोरहेड वाले लोगों पर खासकर अच्छा लगता है क्योंकि मिरर लाइट रिफ्लेक्शन से फेस ब्राइट लगता है। सिर्फ प्राइस रेंज ₹150–₹180 में आप इसे खरीदकर स्टाइल करें।
और पढ़ें - सिल्वर जूलरी में रखें ये छोटा पैकेट, जानें 5 मेंटेनेंस ट्रिक
फ्लोरल टीका, हल्दी के लिए परफेक्ट है क्योंकि यह नैचरल, फ्रेश और डिस्पोजेबल-फ्रेंडली होता है। हल्दी रंगों—पीला, पीच और ऑरेंज कलर के साथ ये फूल सेट बहुत प्यारे दिखते हैं। अगर आप आउटडोर हल्दी कर रही हैं तो यह कम मेंटेनेंस वाला सबसे अच्छा ऑप्शन है। स्टाइलिंग में इस सेट को सिंपल कुर्ता या लहंगा के साथ पहनें। सबसे अच्छी बात ये है कि ये सबसे कम प्राइस रेंज में मिलते हैं।
यह मॉडर्न-क्लासिक कॉम्बिनेशन उन लड़कियों के लिए है जो सिंपल लेकिन ग्लैमरस देखना चाहती हैं। पतली चेन वाला मांगटीका छोटे-नाजुक पेंडेंट के साथ आता है जबकि चंद्रबाली ईयररिंग्स बड़े और ड्रामेटिक होते हैं, ये मिलकर फेस को लंबा और कॉलरबोन को हाइलाइट करते हैं। यह सेट पार्टी-कॉकटेल या रोचक सिटी-फंक्शन दोनों पर फिट बैठता है। आउटफिट में आप शिफॉन साड़ी, स्लीक गाउन-लहंगा या एसेटिक कुर्ते चुन सकती हैं। हेयर को हाई बन में स्टाइल करें ताकि चंद्रबाली और मांगटीका दोनों साफ दिखें।