
Toe Ring Designs: चांदी की बिछिया परंपरा के साथ सुहागिन महिलाओं की खूबसूरत में चांद जैसी चमक जोड़ती है। ये केवल सुहाग की निशानी नहीं बल्कि अब फैशन का अलग ट्रेंड बन चुकी है। बाजार में मीनाकारी से फ्लोरल पैटर्न वाले डिजाइन महिलाओं को खूब पसंद आते हैं, लेकिन इस वेडिंग सीजन में स्टोन वाली बिछिया की अलग डिमांड है। अब इसे Silver में खरीदना मतलब 2-3 हजार रुपए में खर्च करना है, ऐसे में हर फंक्शन को खास बनाते हुए 180-200रु में देखें फैंसी New Toe Rings, जो हर आउटफिट के साथ ग्लैमर इन्हेंस करेंगी।
सिल्वर प्लेटेड वाली आर्टिफिशियल बिछिया पैरों की नजाकत बढ़ा देंगी। लाल रंग के स्टोन चमक और ज्यादा बढ़ रहे हैं। इसे फ्लोरल राउंड पैटर्न पर बनाया गया है, जो बारीक डिटेलिंग वर्क संग आते हैं। इन्हें रेड, मरून और गुलाबी स्टोन पर खरीदा जा सकता है। आप इसे हर रोज के साथ पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं। मीशो से 4 पीस बिछिया सेट ₹168 रुपए में ऑर्डर करने का मौका है।
ये भी पढ़ें- Jhumka Earrings: 150रु में 22kt Gold सी शाइन ! खरीदें झुमका इयररिंग्स
जिन महिलाओं की बिछिया अक्सर टूट या खो जाती हैं उनके लिए एडजेस्टेबल पैटर्न वाली बिछिया बढ़िया रहती है। इसे सिल्वर प्लेटेड ब्रास मेटल और क्यूबिक जिरकॉन स्टोन पर तैयार किया गया है। चक्र पैटर्न और लाल-पीले समेत रंग-बिरंगे आकर्षण बढ़ा रहे हैं। चार पीस वाली बिछिया का सेट मीशो से ₹152 में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Chain Design: मटर माला चेन से 300रु में 3 तोला वाली गारंटी
नारंगी के बीड्स और स्टोन पर बनी ये सिल्वर प्लेटेड आर्टिफिशियल बिछिया पहन आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगेंगी। इसे मटेलिक पैटर्न पर रखा गया है, जो कि खूबसूरत लग रही है। डेली तो नहीं लेकिन शादी-फंक्शन या फिर बाहर जाने के लिए इसे चुना जा सकता है। मीशो पर ये बिछिया डिजाइन ₹134 में लिस्टेड है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी मीशो से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।