Matar Mala Designs: सिंपल चेन या हैवी नेकलेस की बजाय फैशन अपडेट करते हुए खरीदें मटर माला चेन की लेटेस्ट डिजाइन, वो 300 रुपए में। यहां देखें उन डील्स की पूरी लिस्ट, जो गले की सुंदरता बढ़ाने के साथ बजट भी करेंगी। 

Chain Designs: हर फंक्शन में साड़ी-सूट के साथ अलग-अलग ज्वेलरी पहनने की टेंशन हमेशा महिलाओं को लगी रहती है। अगर हमेशा एक सी मंगलसूत्र या माला पहनकर जाएंगी, तो बुआ से लेकर चाची तक यही सोचेंगी कि आपके पास गोल्ड ज्वेलरी सीमित है। सोने का भाव आजकल आसमान पर है, ऐसे में गोल्ड चेन या नेकले बनवाना आसान नहीं है, लेकिन कहा जाए कि आप 300 रुपए के अंदर सास से लेकर बुआ का मुंह कर सकती हैं, तो क्या कहेंगी। यहां देखें लॉन्ग हार और चेन का पूरा मजा देने के साथ 2 तोला वाला लुक देने वाली मटर माला डिजाइन, जो हर फंक्शन में आपकी शान बढ़ा देंगी।

मटर माला चेन की डिजाइन

हल्दी-मेहंदी से लेकर शादी के दिन साड़ी को ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देते हुए लॉन्ग पैटर्न पर आने वाली ऐसी मटर माला चुनी जा सकती है। इसे चेन और आईबॉल बीड्स की नक्काशी पर तैयार किया गया है। यह छोटे चोकर नेकलेस के साथ और ज्यादा फैंसी लुक देगी। आप बनारसी-सिल्क साड़ी पहनने की सोच रही है, तो इसे मैचअप कर पहना जा सकता है। अमेजन पर ये चेन 57% ऑफर संग ₹299 में लिस्टेड है।

ये भी पढ़ें- 500 रुपए में बढ़ाएं शान, देखें फैंसी पेंडेंट डिजाइन

महिलाओं के लिए चेन लेटेस्ट

अक्सर कहीं न कहीं आना-जाना लगा रहता है, तो मंगलसूत्र की तरह शॉर्ट पैटर्न पर आने वाली गोल्ड प्लेटेड मटरमाला चेन भी ज्वेलरी कलेक्शन में होनी चाहिए, इसे हर तरह के आउटफिट संग स्टाइल किया जा सकता है। यह चेन डिजाइन, आपके लुक और भी ज्यादा एन्हांस कर देगी। इसे 18 इंच लंबाई संग 77% डिस्काउ संग ₹299 रुपए में ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट करें।

ये भी पढ़ें-1 के साथ 1 फ्री में खरीदें गोल्डन नेकलेस सेट, असली सोने वाली बनेगी बात!

लॉन्ग चेन डिजाइन लेडीज

पैसे एक बार लेकिन लुक कई बार चाहिए तो लॉन्ग पैटर्न और कलरफुल डिजाइन में आने वाली ट्रेडिशनल मटरमाला खूबसूरत लगती है। इसे गोल्ड प्लेटेड पैटर्न पर बनाते हुए दो लेयर पर रखा गया है। इसे वियर करने के बाद किसी भी तरह के हार की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही आराम भी कमाल का मिलेगा। अमेजन से 26 इंच की यह मटर माला 64% संग ₹249 में खरीदी जा सकती है।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।