Jhumka Earrings: 150रु में 22kt Gold सी शाइन ! खरीदें झुमका इयररिंग्स

Published : Nov 06, 2025, 07:42 PM IST
jhumka earrings

सार

Jhumka Earrings Designs: चांदबालियां, सुई धागा की बजाय महिलाएं देखें मम्मी के जमाने के ट्रेडिंग झुमका इयररिंग्स जिन्हें मात्र 150 रुपए के अंदर खरीदा जा सकता है। ये फैंसी लुक देने के साथ देसी आउटफिट की शान भी बढ़ा देंगे। 

Jhumka Designs: शादी के मौसम में साड़ी कितनी महंगी पहन लें, जबतक मैचिंग इयररिंग्स न लुक जानदार नहीं लगता है। आजकल चांद बालियां, Stud-Hoop Earrings हर कोई पहनता है। ऐसे में क्यों न ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक का तड़का लगाते हुए मम्मी की जमाने की झुमका ट्राई किए जाए। ये भले ओल्ड पैटर्न पर आते हैं लेकिन जब बात राजसी लुक की आती है, तो इनकी शान अभी भी कायम है और ये हर तरह के आउटफिट संग आसानी से मैच कर जाता है। अब 22kt Gold पर बनवाने के लिए हजारों का खर्च लगेगा, इससे बेहतर 150रु के अंदर ट्राई करें ये झुमका डिजाइन, जिन्हें पहन चांद का नूर भी आपके सामने बिल्कुल फीका पड़ जाएगा।

झुमका इयररिंग्स

 हैवी और हल्की साड़ी के साथ छोटे आकार में आने वाले ऐसे गोल्ड प्लेटेड झुमका इयररिंग्स कमाल का लुक देंगे। इसे स्टड स्टाइल में बनाया गया है, जहां फ्लोरल वर्क एक ही नजर में पसंद आ जाएगी। बीच में लगा गुलाबी रंग का नग इंग्रेविंग कर्विंग बीड्स संग कमाल का लुक दे रहा है। आमतौर पर ऐसे इयररिंग्स क्लॉस्प हुक पर आते हैं, जिसे आसानी से खोला और बंद किया जा सकता है। यह इयररिंग्स मीशो पर मात्र 118 रुपए में मौजूद हैं।

ईयर कफ झुमका डिजाइन, लेटेस्ट 

दक्षिण भारत शैली पर ईयर कफ स्टाइल झुमका इयररिंग्स देसी लुकी की सुंदरता 10 गुना बढ़ा देती है। यहां माइक्रो गोल्ड प्लेटेड अलॉय धातु पर बना है, जो स्क्रू बैक लॉक संग आता है। इस तरह के कान चेन इयररिंग्स हर उम्र की महिलाओं पर खिलते हैं। चेन पैटर्न, फ्लोरल मोटिफ्स और पासा डिजाइन में आने वाले ये झुमका डिजाइन मीशो से 145 रुपए में घर लाए जा सकते हैं। अगर आप हैवी लुक चाहती हैं, तो इसे विकल्प बनाएं।

ये भी पढ़ें- बिहार की मशहूर लाह की चूड़ियां, वेडिंग सीजन में पाएं 500 रुपये के भीतर ट्रेडिशनल ग्लो

लॉन्ग झुमका डिजाइन

नई लड़कियों के बीच इन दिनों झालर वाले झुमका पसंद किए जा रहे हैं। सिलेंडर+मल्टी लेयर ड्रॉप पैटर्न पर आने वाले ये इयररिंग्स थोड़े ज्यादा लंबे होते हैं, जिन्हें सोबर आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल लुक के लिए पहना जा सकता है। वेवी पैटर्न, फ्लोरल लीफ लुक को और भी स्पेशल बनाएगा। आप इसे ऑनलाइन मात्र 125 रु में खरीद सकती हैं। ज्यादा जानकारी के लिए मीशो विजिट करें।

ये भी पढ़ें- Chain Design: मटर माला चेन से 300रु में 3 तोला वाली गारंटी !

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

झुमका को हिंदी में क्या आते हैं ?

आजकल ज्यादातर लोग इसे झुमका ही कहते हैं लेकिन शुद्ध हिंदी में ये कानों की बाल या कुंडल के नाम से जाना जाता है।

झुमका कितने ग्राम सोने में बन जाएगा ?

Gold Jhumka बनवाना चाह रही है, तो उसकी डिजाइन और भार पर निर्भर करता है। हालांकि, 10-20 ग्राम इयररिंग्स मजबूत होने के साथ दिखने में भी भड़कीले लगते हैं।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन