सिल्वर जूलरी सिर्फ एसेसरी नहीं, एक इमोशनल कनेक्शन होती है। कभी गिफ्ट में मिली होती है, कभी याद के रूप में रखी जाती है। अगर आप इसे सही तरीके से संभालें, तो यह सालों नहीं, पीढ़ियों तक चमकती रहेगी।

सिल्वर जूलरी (Silver Jewellery) हर महिला की जूलरी बॉक्स की शान होती है। इसकी शाइन और क्लासिक लुक किसी भी ड्रेस के साथ तुरंत एलिगेंस जोड़ देते हैं। लेकिन एक छोटी सी गलती जैसे नमी, परफ्यूम या हवा में रख देना, इसकी चमक फीकी कर देती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी सिल्वर जूलरी सालों तक नई जैसी चमकती रहे, तो बस कुछ 5 आसान मेंटेनेंस ट्रिक्स अपनाएं।

सिल्वर पहनने के बाद करें जेंटल सफाई

सिल्वर जूलरी पर पसीना, डस्ट और स्किन ऑयल्स जम जाते हैं, जिससे इसका ग्लो कम हो जाता है। हर बार पहनने के बाद एक सॉफ्ट कॉटन क्लॉथ या माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों से पोंछें। कभी भी टिश्यू पेपर या हार्श ब्रश का इस्तेमाल न करें। सफाई के बाद जूलरी को सूखे कपड़े में लपेटें।

और पढ़ें - 500 रुपए में बढ़ाएं शान, देखें फैंसी पेंडेंट डिजाइन

सिल्वर जूलरी को पानी से करें दूर

सिल्वर की सबसे बड़ी दुश्मन नमी (Moisture) होती है। अगर जूलरी गीली हो जाए, तो तुरंत सूखाएं। बाथरूम, किचन या स्विमिंग पूल में सिल्वर पहनने से बचें। थोड़ा-सा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं, इससे जूलरी को हल्के हाथों से साफ करें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

परफ्यूम, लोशन या हेयर स्प्रे के बाद ही पहनें सिल्वर जूलरी

अक्सर गलती ये होती है कि लोग मेकअप या परफ्यूम लगाने के बाद जूलरी पहन लेते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स सिल्वर को काला कर देते हैं। बेस्ट तरीका है कि पहले मेकअप और परफ्यूम लगाएं, 10 मिनट बाद ही सिल्वर जूलरी पहनें।

और पढ़ें - 925 Silver Chain के फैंसी डिजाइन, कम कीमत में देव दिवाली पर खरीदें

सिल्वर जूलरी में रखें ये छोटा पैकेट

सिल्वर जूलरी को खुले में रखना इसकी चमक के लिए सबसे नुकसानदायक होता है। इसे एयरटाइट पाउच या जिपलॉक बैग में रखें, ताकि हवा और नमी अंदर न जा सके।जूलरी बॉक्स में सिलिका जेल पैक रखें, ये नमी को सोख लेता है। जूलरी को अलग-अलग रखें ताकि एक-दूसरे से रगड़कर स्क्रैच न पड़े।

हर 6 महीने में प्रोफेशनल पॉलिश करवाएं

भले ही आप जूलरी का घर पर ख्याल रखती हों, लेकिन साल में एक या दो बार प्रोफेशनल क्लीनिंग जरूर करवाएं। ज्वेलर के पास अल्ट्रासोनिक क्लीनिंग से सिल्वर की गहराई तक जमी गंदगी निकल जाती है और पुरानी चमक वापस आ जाती है।