Latest Bengali Jewellery Design: बंगाली जूलरी की चमक के आगे टेंपल जूलरी भी हो गई फीकी, देखिए ट्रेंडिंग डिजाइन

Published : Jul 26, 2025, 06:39 PM IST
Traditional Bengali earrings design for women

सार

बंगाली जूलरी की कुछ खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे आप शादी ब्याह से लेकर तीज-त्यौहार तक पहनने के लिए ले सकती हैं। ये मॉडर्न और साउथ इंडियन टेंपल जूलरी से अलग और क्लासी लगता है।

Bengali Jewellery Design: बंगाली पैटर्न में जूलरी की बहुत ही शानदार डिजाइन आती है। भारत में जितने राज्य हैं वहां के कल्चर के हिसाब से फूड, फैशन, जूलरी सब कुछ अलग है। हर राज्य की अपनी अलग खासियत होती है और वो खासियत आप उनके पहनावे और खानपान में देख सकते हैं। आज हम आपको टेंपल, पंजाबी या रजवाड़ी नहीं, बल्कि मोस्ट अंडररेटेड जूलरी है। बात करें बंगाली जूलरी पैटर्न की तो इसका चलन उतना ज्यादा अभी लोगों के बीच पॉपुलर नहीं हुआ है। इसलिए आज हम आपके साथ खूबसूरत बंगाली कारीगरी में तैयार जूलरी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन लाए हैं। जूलरी के ये पैटर्न और ज्यादा सुंदर इसलिए भी हैं क्योंकि इसमें बहुत ही कम मीनाकारी और स्टोन का काम होता है, बावजूद इसके ये बहुत खूबसूरत लगता है।

बंगाली पैटर्न में जूलरी के लेटेस्ट डिजाइन (Bengali Pattern Jewellery Design)

बंगाली पैटर्न में चोकर डिजाइन

बंगाली स्टाइल चोकर की ये डिजाइन दिखने में ही नहीं, पहनने के बाद बहुत खूबसूरत लगती है। टेंपल पैटर्न और मॉर्डन स्टाइल से ये जरा हटके डिजाइन होती है, जो की बिना नग-मोती के शानदार लगती है। बंगाली स्टाइल चोकर आपको 15 ग्राम से लेकर 10 तोले तक, हर वजन में बन जाएगा।

बंगाली पैटर्न में कान पासा

कान पासा इयररिंग्स की बात करें तो ये मॉर्डन टॉप्स की तरह ही होती है, लेकिन इसकी साइज गोल और इसकी डिजाइन, कारीगरी और पैटर्न बंगाली स्टाइल में तैयार की जाती है। बंगाली स्टाइल कान पासा में आप इस तरह झुलनी और बिना झुलनी दोनों तरीके से बनवा सकते हैं।

बंगाली स्टाइल में कनौटी इयररिंग

बंहाली स्टाइल कनौटी इयररिंग ये पूरे कान को कवर करी है। महाराष्ट्र और साउथ इंडिया समेत कई राज्यों में महिलाएं कनौटी इयररिंग पहनती हैं, लेकिन हर जगह का डिजाइन और कारीगरी बहुत अलग होता है। बंगाली स्टाइल कनौटी अपनी खूबसूरत और बारीक कारीगरी के लिए जानी जाती है।

बंगाली पैटर्न चांदबाली

चांदबाली तो हर लड़की की पसंद की जूलरी होती है। ऐसे में चांदबाली की ये खूबसूरत बंगाली कारीगरी वाली डिजाइन हर लड़की को पसंद आएगी। इस डिजाइन में चांदबाली आपको कई पैटर्न में मिलेगा आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से डिजाइन चुन सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन
ब्राइडल लुक बनेगा कातिलाना! पहनें भूमि पेडनेकर पोल्की जूलरी