Silver Anklet Designs: बिटिया को नहीं लगेगी बुरी नजर, पहनाएं 7 ब्लैक बीड्स सिल्वर पायल

Published : Aug 26, 2025, 01:52 PM IST
black beads payal design

सार

Silver Anklet Designs: बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए ब्लैक बीड्स वाली पायल का चलन बढ़ रहा है। ये सिल्वर पायल हल्के, आरामदायक और परंपरागत रूप से डिजाइन की गई हैं। छोटे झुमकों के साथ एडजस्टेबल ब्लैक बीड्स पायल हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट है।

Black Beades Anklet Desings: बच्चों की सुरक्षा के लिए माता हमेशा उनकी नजर उतारती रहती हैं। बेटियों को तो हर कदम पर बुरी नजर से बचाना बेहद जरूरी माना जाता है। हमारी परंपरा में नजर उतारने के कई उपाय किए जाते हैं, जिनमें से एक है काले मोती वाला धागा या पायल पहनाना। छोटी बच्चियों को काले मोती गूंथे धागे पहनाए जाते हैं, लेकिन जब आपकी लाडली चलने लगे, तो आप उसे ब्लैक बीड्स वाली पायल पहनाकर भी सुरक्षा दे सकती हैं। यहां कुछ खूबसूरत पायल डिजाइंस दिखाए गए हैं, जिनमें ब्लैक बीड्स बड़े आकर्षक तरीके से जोड़े गए हैं। इन्हें अपनी लाडली को पहनाकर आप उसे बुरी नजर से बचा सकती हैं।

घुंघरू वाले ब्लैक बीड्स सिल्वर पायल

यहां दो तरह के पायल डिजाइंस दिखाए गए हैं, जिसमें ब्लैक बीड्स और छोटे झुमके लगे हैं। पायल का डिजाइन पारंपरिक भारतीय अंदाज में है और इसे बच्चों या महिलाओं दोनों के लिए पहना जा सकता है। ब्लैक बीड्स इसे बुरी नजर से बचाने का प्रतीक बनाते हैं, जबकि सिल्वर की चमक इसे आकर्षक और स्टाइलिश बनाती है। पायल की लंबाई और हल्के वजन की वजह से इसे पहनना आरामदायक है और यह रोजमर्रा के पहनावे या त्योहारों जैसे अवसरों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इन पायल को किसी भी जूती या फ्लैट्स के साथ भी आसानी से मैच किया जा सकता है।

फ्यूजन ब्लैक बीड्स पायल डिजाइंस

घुंघरू की जगह यहां दिखाए गए दोनों पायल डिजाइंस में ब्लैक बीड्स जोड़े गए हैं। दोनों ही डिजाइन बेहद प्यारे हैं। अगर आपकी लाडली थोड़ी बड़ी है, तो आप इस तरह की पायल उसे पहना सकती हैं। डेली वियर के लिए भी सिल्वर पायल का यह स्टाइल परफेक्ट है। 10 ग्राम के अंदर इस तरह की सिल्वर पायल आसानी से मिल जाती है।

और पढ़ें: Layered Mangalsutra Designs: राधा अष्टमी पर पहनें लेयर्ड मंगलसूत्र, परंपरा के सा पाएं फ्यूजन लुक

एडजस्टेबल ब्लैक बीड्स पायल डिजाइंस 

आजकल एडजस्टेबल ब्लैक बीड्स पायल डिजाइंस भी खूब ट्रेंड में हैं। छोटी बच्चियों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाओं तक, सभी के लिए इसमें कई विकल्प मौजूद हैं। यहां तीन तरह के पायल दिखाए गए हैं-पहली डिजाइन में ब्लैक बीड्स को चेन की जगह जोड़ा गया है और नीचे सिल्वर बीड्स लगाए गए हैं। दूसरी डिजाइन में मिनिमल ब्लैक बीड्स दिए गए हैं। तीसरी डिजाइन में सिल्वर चेन के बीच-बीच में ब्लैक बीड्स डाले गए हैं। तीनों ही डिजाइन स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है।

इसे भी पढ़ें: Saree Styling Tips: साड़ी से बनाएं डिजाइनर स्लीव्स लहंगा, Video देख 5 मिनट में हो जाएं रेडी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स
1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट