Layered mangalsutra आजकल शादीशुदा महिलाओं की पहली पसंद बन चुका है। ये डिजाइंस ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच के साथ आते हैं, जिन्हें राधा अष्टमी या खास मौके पर नया लुक पाने के लिए ट्राई किया जा सकता है।
Trendy Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र हर महिला की भावनाओं से जुड़ा होता है और शादी के बाद यह सबसे कीमती गहना बन जाता है। सुहाग का प्रतीक माना जाने वाला मंगलसूत्र आज बहुत बड़े बाजार का हिस्सा है। इसमें एक से बढ़कर एक डिजाइन मौजूद हैं, लेकिन आजकल सुहागन महिलाएं ट्रेडिशनल डिजाइनों के साथ फ्यूजन टच वाले मंगलसूत्र पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। अगर आप भी परंपरा का सम्मान करते हुए मॉडर्न टच वाले मंगलसूत्र की चाहत रखती हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ लेयर्ड मंगलसूत्र डिजाइन दिखा रहे हैं, जिन्हें आप राधा अष्टमी के अवसर पर बनवा सकती हैं या आर्टिफिशियल ज्वेलरी मार्केट से खरीद सकती हैं।
ब्लैक एंड गोल्डन बीड्स लेयर्ड मंगलसूत्र
ब्लैक एंड गोल्डन बीड्स वाले चेन को चोटी की तरह गूथा कर इस मंगलसूत्र को डिजाइन किया गया है। इसमें पेंडेंट के रूप में हार्ट और नॉट जैसे डिजाइन को पेयर किया गया है। ट्रेडिशनल के साथ-साथ इसे मॉडर्न टच दिया गया है। आप इस मंगलसूत्र को गोल्ड या फिर गोल्ड प्लेटेड में बनवा सकती हैं।
क्लासिक लेयर्ड मंगलसूत्र डिजाइंस

यहां दो खूबसूरत मंगलसूत्र डिजाइन दिखाए गए हैं। दोनों का पैटर्न भले ही मिलता-जुलता है, लेकिन स्टाइलिंग अलग है। एक लेयर्ड मंगलसूत्र में बड़े गोल्ड बीड्स लगाए गए हैं और नीचे ब्लैक बीड्स की लटकन दी गई है, वहीं दूसरे में चेन को नॉट बनाकर पेंडेंट का रूप दिया गया है, जिसमें ब्लैक बीड्स की झूमर-स्टाइल लटकन जोड़ी गई है। दोनों ही डिजाइन बेहद एलिगेंट और आकर्षक हैं।
राउंड एंड झुमकी पेंडेंट लेयर्ड मंगलसूत्र

ब्लैक बीड्स और गोल्ड चेन को चोटी जैसी डिजाइनिंग में पिरोया गया है। एक डिजाइन में राउंड पेंडेंट लगाया गया है जिसमें ब्लैक बीड्स की लटकन है, जबकि दूसरे में पेंडेंट को झुमकी स्टाइल में रखा गया है और उसमें गोल्ड व ब्लैक बीड्स का कॉम्बिनेशन दिया गया है। दोनों डिजाइन यूनिक हैं और साड़ी या लहंगे के साथ पहनकर आप क्लासिक लुक पा सकती हैं।
और पढ़ें: Ganesha Gold Lockets: सिर्फ 2 ग्राम गोल्ड में गणपति पेंडेंट, सादी चेन की बढ़ाएं कीमत
चौड़ी पट्टी मंगलसूत्र डिजाइंस विद ट्रेडिशनल लॉकेट

इसके अलावा, यहां दिए गए मंगलसूत्र में चेन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह चौड़ी पट्टी जैसा लुक देता है। ब्लैक और गोल्डन बीड्स को दो अलग-अलग पैटर्न में सजाया गया है और दोनों मंगलसूत्र में ट्रेडिशनल पेंडेंट जोड़ा गया है, जो इन्हें और भी अट्रैक्टिव बनाता है। अगर आप भी इस राधा अष्टमी पर परंपरा के रंग में रंगना चाहती हैं, तो इस तरह के मंगलसूत्र ज़रूर स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें: Jewellery Ideas for Ganesh Chaturthi: ट्राय करें 4 सस्ते ज्वेलरी ट्रेंड, गणेश पूजा में लगें ग्लैम
