Bluestone Gold Bracelet: 18KT/22KT गोल्ड के ब्लूस्टोन ब्रेसलेट, खरीदें टाइमलेस डिजाइन

Published : Aug 11, 2025, 03:06 PM IST
Bluestone jewellery bracelet designs in gold

सार

ब्लूस्टोन गोल्ड ब्रेसलेट्स में आपको हर स्टाइल, हर बजट और हर मौके के लिए ऑप्शन मिलेंगे। चाहे आप मिनिमल डिजाइन चाहें या हैवी पार्टी वियर, इन डिजाइंस की रेंज आपको निराश नहीं करेगी। 

Bluestone Gold Bracelet: गोल्ड जूलरी हमेशा ही भारतीय महिलाओं के दिल के करीब रही है और ब्रेसलेट तो हर लुक को ग्रेस संग क्लास देते हैं। इसे रोजमर्रा से लेकर पार्टी वियर तक आसानी से पहना जा सकता है। आजकल मार्केट में ढेरों ब्रांड्स गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन दे रहे हैं, लेकिन Bluestone Jewelry ने अपने क्राफ्ट्समैनशिप, मॉडर्न टच और कस्टमाइजेशन ऑप्शन के कारण एक खास पहचान बनाई है। यहां आपको 18K और 22K गोल्ड के साथ-साथ रोज गोल्ड, व्हाइट गोल्ड और डायमंड वर्क वाले कई डिजाइन देखने को मिलते हैं, जो फैशन और ट्रेंड दोनों का परफेक्ट मैच हैं।

मिनिमल चेन ब्रेसलेट डिजाइन

अगर आपको सटल और एलीगेंट जूलरी पसंद है, तो ब्लूस्टोन के मिनिमल गोल्ड चेन ब्रेसलेट आपके लिए बेस्ट रहेंगे। हल्के और स्लिम डिजाइन वाले ये ब्रेसलेट ऑफिस वियर, कॉलेज और डेली यूज के लिए परफेक्ट हैं। इनमें गोल्ड पॉलिश इतनी फाइन होती है कि कई सालों तक इसकी चमक बनी रहती है।

और पढ़ें-  5 गोल्ड मिनी झुमकी डिजाइंस, ना कान लटकेंगे ना दर्द देंगे

लेटेस्ट चार्म ब्रेसलेट गोल्ड डिजाइन

चार्म ब्रेसलेट का ट्रेंड आजकल बहुत पॉपुलर है और Bluestone के गोल्ड चार्म ब्रेसलेट, इस ट्रेंड को एक लग्जरी टच देते हैं। इनमें छोटे-छोटे हार्ट, स्टार, फ्लावर या पर्सनलाइज्ड इनिशियल्स के चार्म लगे होते हैं, जो इन्हें पर्सनल और यूनिक बनाते हैं।

डायमंड स्टडेड गोल्ड ब्रेसलेट 

गोल्ड और डायमंड का कॉम्बिनेशन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। Bluestone के डायमंड ब्रेसलेट्स में क्लासी कट डायमंड और 18K गोल्ड का यूज़ होता है। ये ब्रेसलेट खास मौकों जैसे शादी, रिसेप्शन, या पार्टी के लिए परफेक्ट हैं और पहनते ही लुक को रॉयल टच दे देते हैं।

और पढ़ें- नेकलेस और मंगलसूत्र का डबल लुक, सिंगल पीस में पाएं दोनों डिजाइन

रोप चेन डिजाइन ब्रेसलेट 

अगर आपको थोड़े हेवी और डिटेल्ड डिजाइन पसंद हैं, तो रोप चेन गोल्ड ब्रेसलेट एक बढ़िया ऑप्शन है। इसमें गोल्ड को ट्विस्ट करके रस्सी जैसी बनावट दी जाती है, जिससे ब्रेसलेट मजबूत, टिकाऊ और दिखने में रिच लगता है।

रोज गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस

रोज गोल्ड का ट्रेंड पिछले कुछ सालों से काफी बढ़ा है और Bluestone में आपको रोज गोल्ड ब्रेसलेट्स की बहुत खूबसूरत रेंज मिल जाएगी। रोज गोल्ड का पिंकिश टोन स्किन टोन को फ्लॉलेस और ग्लोइंग दिखाता है।

और पढ़ें-  पॉलिश फिनिश देगी अटेंशन, 18KT गोल्ड में खरीदें फैंसी बैंगल

एंटिक गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

अगर आपको ट्रेडिशनल लुक पसंद है, तो एंटिक फिनिश वाले ब्रेसलेट जरूर ट्राय करें। इनमें पुराने जमाने की नक्काशी और डिजाइन होती है, जो इन्हें टाइमलेस और हेरिटेज फील देती है। यह गिफ्टिंग के लिए भी एक परफेक्ट ऑप्शन है, खासकर बर्थडे या एनिवर्सरी के मौके पर इसे चुन सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भतीजे के मुंडन पर गिफ्ट करें गोल्ड मिनिमल लॉकेट, देखकर खुश हो जाएंगे भईया-भाभी
झुमका लटकन से मीनाकारी तक, दुल्हन पहनें 6 खूबसूरत पायल डिजाइंस