
Small Gold Jhumka Designs: गोल्ड झुमकी एक क्लासिक डिजाइन हैं, लेकिन अक्सर हैवी झुमके लंबे समय तक पहनने पर कानों में खिंचाव और दर्द पैदा कर देते हैं। ऐसे में मिनी गोल्ड झुमकी एक परफेक्ट ऑप्शन हैं जो स्टाइलिश, हल्की और रोजमर्रा से लेकर फेस्टिव हर मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट है। ये छोटे साइज में होते हुए भी अपनी बारीक नक्काशी और खूबसूरत डिजाइन से किसी भी आउटफिट को एलीगेंट टच दे देती हैं। अगर आप ऐसे झुमके ढूंढ रही हैं जो कानों पर बोझ न डालें और फिर भी गोल्ड का चार्म बनाए रखें, तो ये 5 मिनी गोल्ड झुमकी डिजाइंस आपके लिए बेस्ट रहेंगे।
इस डिजाइन में झुमकी के नीचे छोटे-छोटे गोल्ड बेल्स (घुंघरू) लगे होते हैं, जो मूवमेंट के साथ हल्की-सी झंकार पैदा करते हैं। यह डिजाइन शादी, त्योहार या ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए परफेक्ट है और साड़ी, सूट या लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत लगता है।
और पढ़ें- पॉलिश फिनिश देगी अटेंशन, 18KT गोल्ड में खरीदें फैंसी बैंगल
गोल्ड बेस के साथ नीचे की तरफ एक सिंगल पर्ल ड्रॉप इस डिजाइन को बेहद रॉयल और सटल लुक देता है। इसे कॉलेज फंक्शन, मीटिंग्स या डेली ऑफिस वियर के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है, क्योंकि यह मिनिमल और एलीगेंट दोनों है।
इस डिजाइन में गोल्ड पर फिलिग्री (जालीदार) पैटर्न बनाया जाता है, जिससे झुमकी बेहद हल्की रहती है और फिर भी देखने में रिच लगती है। यह एयरफ्लो के कारण कानों को पसीना नहीं होने देती, इसलिए लंबे समय तक पहनने के लिए आरामदायक है।
और पढ़ें- 100Rs में दूर से चमकेंगें कान! झुमका संग पहनें Ear Chain Designs
इसमें गोल्ड बेस पर छोटे-छोटे रेड, ग्रीन या व्हाइट स्टोन्स जड़े होते हैं, जो झुमकी को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं। अगर आपका आउटफिट सिंपल है, तो यह डिजाइन पूरे लुक को ग्लैमरस टच दे सकता है।
और पढ़ें- 5 बेस्ट मल्टी बैंड एडजस्टेबल बिछिया डिजाइन, बढ़ा देंगे पैरों की शाइन
साउथ इंडियन टेम्पल ज्वेलरी से इंस्पायर्ड यह झुमकी मिनी साइज में भी बेहद खूबसूरत लगती है। इसमें देवी-देवताओं की बारीक नक्काशी या पारंपरिक मोटिफ होते हैं, जो शादी या पूजा जैसे ऑकेजन के लिए परफेक्ट हैं।