
Bracelet for Women: भारत हो या फिर कोई अन्य देश, महिलाओं को ज्वेलरी का बहुत शौक है। बाजार में गोल्ड,डायमंड, पन्ना से लेकर तमाम तरह के जेमस्टोन भी मौजूद हैं। बीते कुछ सालों में टर्किश ज्वेलरी ने भी अपनी अलग पहचान छोड़ी है। ओटोमन, बीजान्टिन और सेल्जुक काल की सदियों पुरानी कला को दर्शाते हुए ये विंटेज और रॉयल ज्वेलरी का हिस्सा बन चुकी है। आप भी अलग-अलग तरह की गहने पहनना पसंद करती हैं तो इस बार ज्वेलरी कलेक्शन में विदेशी तड़का लगाते हुए टर्किश ब्रेसलेट खरीदें, जो शाही और लग्जरी लुक देने में कमी नहीं रखेंगे।
एडजेस्टेबल पैटर्न वाला लाल स्टोन पर ऐसा ब्रेसलेट तुर्किये की महिलाओं को खूब पसंद आता है। ये शाही कला को दिखाते हुए फैशनेबल लुक की डिमांड भी पूरा करता है। यहां पर रोज गोल्ड में छोटे-छोटे डायमंड और बड़ा सा लाल स्टोन लगा है। आप भी मिलता-जुलता ब्रेसलेट खरीद सकती हैं।
जेम स्टोन के अलावा तुर्किये में गोल्ड ब्रेसलेट भी खूब पसंद किए जाते हैं। आप भी गोल्ड ज्वेलरी की फैन हैं, तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां पर अलग-अलग तरह के ब्रेसलेट दिखाए गए हैं। हुक पैटर्न पर ऐसा ब्रेसलेट 5-10 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Gauri Khan Necklace Design: गौरी खान के 4 गोल्ड से लेकर रूबी तक रीगल नेकलेस, दिवाली में देंगे शाही लुक
तुर्किये में ट्यूलिप इविल आई ब्रेसलेट की डिमांड हाई है। यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन इसे पसंद करती है। आप भी चेन, नग से हटकर कुछ पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनना अच्छा फैसला हो सकता है।
ये भी पढ़ें- सुहाग की निशानी लगेगी खानदानी! बीवी को दिलाएं 4 बिग गोल्ड पेंडेंट
ऑनलाइन, Etsy India, TataCliq, IndiaMart और Sarafabazar जैसे अन्य फेमस प्लेटफॉर्म है, जो मिड रेंज से लग्जरी टर्किश ज्वेलरी ऑफर करते हैं।