
Gauri Khan Necklace Idea for Diwali: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अपनी लग्जरियस लाइफ के लिए जानी जाती हैं। एंटीरियर डिजाइनर गौरी खान अपने लुक के साथ कभी भी कंप्रोमाइज नहीं करती। आप उनके वेस्टर्न से लेकर एथनिक वियर के साथ पहनी ज्वेलरी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। अगर दिवाली के लिए आप ज्वेलरी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो गौरी खान के कुछ कलेक्शन को जरूर वॉच करें। आइए जानते हैं कैसे गौरी खान के नेकलेस डिजाइन को कम दाम में खरीद कर दिवाली में सबसे खास दिखा जा सकता है।
गौरी खान ने ब्लैक कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ गोल्ड प्लेटेड हैवी पेंडेंट वाला चोकर वियर किया है। साथ ही में मैचिंग इयररिंग्स भी पहनी है। आप भी गौरी खान की तरह हल्की साड़ी के साथ चोकर या गोल्ड नेकलेस पहन सकती हैं। ऐसे नेकलेस आपको कम दाम में 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड डिजाइन में भी मिल जाएंगे।
रूबी नेकलेस भले ही महंगे आते हो लेकिन आप गौरी खान से दिखने वाले रूबी नेकलेस कम दाम में खरीद साड़ी के साथ आसानी से मैच करा सकती हैं। हजार रु के अंदर आपको ऐसे नेकलेस आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।
ट्रेपेजॉइड, कैडिलैक और कस्टम कट बैगेट का इस्तेमाल कर बनाए गए खास नेकलेस में गौरी खान रॉयल अंदाज बिखेर रही हैं। डायमंड नेकलेस के नेकलेस का आप आर्टिफिशियल लुक भी चुन सकती हैं, जो दिखने में साड़ी संग अच्छा लगेगा।
और पढ़ें: Laxmi Ganesh Idol: दिवाली के लिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, 60% Off पर देखें
गौरी खान ने एमराल्ड और हीरे का हार बेज कलर की साड़ी के साथ वियर किया है। आपको इसी तरह के दिखने वाले नेकलेस को दिवाली में साड़ी के साथ वियर करना चाहिए।
और पढ़ें: Silver Payal: धनतेरस पर 2 से 10 हजार के बजट में खरीदें फैंसी चांदी की पायल डिजाइन