Chandi Payal Design:  दिवाली और धनतेरस के मौके पर खरीदें लेटेस्ट चांदी की पायल डिजाइन, जो 2-10 हजार के अंदर आ जाएंगी और पैर की शोभा बढ़ाने में बिल्कुल भी कमी नहीं रखेंगी।

Latest Payal Design in Silver: दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। उससे पहले धनतेरस और छोटी दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आप भी धनतेरस (Dhanteras 2025) पर कुछ नया खरीदने की सोच रही है तो इस बार सोने से हटकर चांदी (Silver) पर इन्वेस्ट करें। दरअसल, हम आपके लिए फैंसी लेटेस्ट चांदी की पायल डिजाइन लेकर आए हैं, जो पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ 2-10 हजार रुपए के बीच खरीदी जा सकती हैं।

चांदी की पायल की डिजाइन

View post on Instagram

लाइवेट और फैंसी पैटर्न पर आने वाली ऐसी चांदी की पायल (Silver Anklets) शादीशुदा महिलाओं के अलावा यंग गर्ल्स के पैरों पर खूब खिलेगी। यहां हार्ट शेप और छोटे-छोटे चिक फ्लावर को अटैच कर सुंदर सी डिजाइन दी गई है। डेली वियर के ऐसी हल्की पायल बढ़िया रहती है। आप 4-5 हजार रुपए के बीच मिलती-जुलती डिजाइन देख सकती हैं।

सिल्वर धागा पायल

View post on Instagram

चांदी और काले धागे पर ऐसी फैंसी चांदी पायल आजकल बहुत पसंद की जा रही है। ये सिंपल होने के साथ हर आउटफिट के साथ मैच कर जाती है। यहां ब्लैक थ्रेड के बीच में सिल्वर वर्क है, जो मिनिमल होकर भी खूबसूरत लग रहा है। ये यंग गर्ल्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। 2-3 हजार रुपए में ये एक से बढ़कर एक वैरायटी में मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- Golden Toe Ring: सोने की महंगाई में पहनें सुनहरी बिछिया, पांव को मिलेगा गोल्ड सी सुंदरता और चमक

घुंघरू वाली पायल डिजाइन

View post on Instagram

सुहागिनों का श्रृंगार घुंघरू वाली चांदी पायल की बिना अधूरा है। आप भी हर रोज वियर के लिए सिल्वर एंक्लेट ढूंढ रही है तो इसे चुनें। यहां पर चांदी और सी ग्रीन कलर नग पर छोटे-छोटे फूलों का काम है। जबकि, हुक भी S शेप और घुंघरू के स्टाइलिश पैटर्न पर है।

कड़ा पायल लेटेस्ट डिजाइन

View post on Instagram

जिन महिलाओं की पायल अक्सर खो जाती है वो नॉर्मल लुक से हटकर हरियाणवी स्टाइल कड़ा सिल्वर पायल चुनें। ये मजबूती देने के साथ फैंसी भी लगती है। स्टाइलिश ज्वेलरी पहनना पसंद हैं तो इस बार दिवाली पर इसे खरीदना बनता है। आप 5 हजार रुपए तक ऐसी डिजाइन आराम से खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें- 9 Kt Earrings: खरे सोने सा चमकेगा बीवी का रूप! दिवाली में गिफ्ट करें 9 Kt के गोल्ड इयररिंग्स

ब्राइडल पायल डिजाइन

View post on Instagram

रिवाइंड वर्क पर ऐसी चांदी की पायल पहन आप अप्सरा से कम तो बिल्कुल नहीं लगेगी। इसे सिल्वर और ऑक्सीडाइज्ड वर्क पर तैयार किया गया है, जो डिसेंट लग रहा है। 10000 रुपए तक के बजट में ऐसी भड़कीली ब्राइडल पायल खरीदी जा सकती है। जब भी इसे पहनें, बिछिया बिल्कुल सिंपल रखे तभी लुक खिलकर आएगा।