Golden Bichhiya For Karwa Chauth: करवा चौथ के मौके पर पांव की सुंदरता और सुहाग का मान दोनों बढ़ेगा। इस बार हम लाए हैं, हैवी से मिनिमल तक बिछिया की डिजाइन, सब कुछ एक साथ। तो चलिए बिना देर किए अपने लिए पसंद करें गोल्डन बिछिया की कुछ शानदार डिजाइन।

Karwa Chauth Golden Toe Ring: बिछिया सुहाग की निशानी है और त्योहारों के समय इसे महिलाएं जरूर पहनती हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग पांव में सिल्वर बिछिया पहनती हैं, लेकिन अगर आपको इस बार सिल्वर से कुछ अलग चाहिए तो करवा चौथ के लिए इन ट्रेंडी टो रिंग को खरीद सकती हैं। ये डिजाइन न सिर्फ दिखने में सुंदर हैं, बल्कि पहनने के बाद पांव को सोने सा चमका देता है। करवा चौथ के खास मौके को देखते हुए यहां हम कुछ बिछिया लाए हैं, जो बढ़ाएगी आपके सुहाग की मान।

लोटस पैटर्न में गोल्डन बिछिया

लोटस पैटर्न में ये क्यूट सी बिछिया पूरे इंटरनेट पर छाई हुई है। बिछिया की ये डिजाइन बिना किसी तरह के वर्क और स्टोन के दिखने में बहुत सुंदर और सोबर लग रही है। बिछिया की ये डिजाइन पहनने में बहुत ही सुंदर और सोबर लगने वाली डिजाइन है। आप इसे ऑफिस पहनने के लिए ले सकती हैं। लोटस पैटर्न में इस तरह की डिजाइन साउथ इंडियन जूलरी ट्रेंड से इंस्पायर्ड है, इसमें अगर और डिजाइन एक्सप्लोर करना है तो स्टोन, कुंदन और मीनाकारी का काम मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Toe Ring Design: पायल की नहीं पड़ेगी जरूरत, ये चांदी की बिछिया देंगी मॉर्डन लुक

मिनिमल पैटर्न में गोल्डन बिछिया 

मिनिमल पैटर्न में गोल्डन फ्लावर की ये डिजाइन आपको एडी स्टोन के साथ मिल जाएगी। छोटे पांव और छोटी-छोटी उंगलियों में इस तरह की डिजाइन बहुत शानदार लगती है। इस तरह की खूबसूरत डिजाइन आपको ऑनलाइन या फिर मार्केट में मिल जाएगी। ऑफिस वियर के लिए सिंपल सोबर डिजाइन देख रहे हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

स्टोन वर्क गोल्डन बिछिया

गोल्डन बिछिया की ये खूबसूरत स्टोन के काम वाली डिजाइन भी पांव के लिए सुंदर है। सिल्वर डिजाइन से कुछ अलग और हटके चाहिए तो आप ऐसी डिजाइन त्योहारों के लिए ले सकती हैं। फेस्टिवल सीजन में इस तरह की गोल्डन बिछिया आपको मिनिमल से लेकर हैवी और बड़े साइज में मिल जाएगी।

पिंक स्टोन गोल्डन बिछिया

व्हाइट स्टोन के बाद अब जमाना गुलाबी नग का है, जो इन दिनों जूलरी में काफी ट्रेंड कर रहा है। एडी और सिंपल स्टोन वर्क वाली बिछिया थोड़ी एक्सपेंसिव होती है, लेकिन पहनने के बाद बहुत यूनिक लुक देती है। बिछिया में इस तरह की डिजाइन सादगी और एलिगेंट का दूसरा नाम है, जो बढ़ाएगी पैरों की खूबसूरती।

इसे भी पढ़ें- Silver Sleek Toe Rings: 500 में चुनें शाइनी स्लीक बिछिया, हर स्टाइल के लिए बेस्ट डिजाइन