
Fancy Gold Earrings for Diwali: सोने की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण सोना खरीद पाना काफी मुश्किल सा लगता है लेकिन दिवाली में गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप अपनी बीवी को गोल्ड इयररिंग्स गिफ्ट करना चाहते हैं, तो कम कीमत में खरीद सकते हैं। आपको 22 कैरेट के बजाय 9 कैरेट गोल्ड इयररिंग्स खरीदने चाहिए। कम कैरेट गोल्ड में फैंसी इयररिंग सुनार से कस्टमाइज करा सकते हैं। 9 कैरेट गोल्ड के इयररिंग्स विभिन्न प्रकार के डिजाइनों में बन जाते हैं। आइए जानते हैं 9 कैरेट गोल्ड इयररिंग्स में कैसे डिजाइन आप दिवाली के लिए पसंद कर सकते हैं।
स्टड डिजाइन इयररिंग्स में नीचे की तरफ गोल्ड की लड़ी लटकन दी गई है। ऐसे इयररिंग्स ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ खूब जमते हैं। आप 9 कैरेट में झुमका से लगाकर ड्रॉप इयररिंग्स तक बनवा सकते हैं। कम कीमत में गोल्ड के इयररिंग्स चाहे तो धनतेरस के शुभ मौके पर खरीदें।
आप कम कैरेट गोल्ड में बड़े लटकन वाले झुमके भी खरीद सकती हैं। भले ही गोल्ड का कैरेट कम हो जाए लेकिन इयररिंग्स के डिजाइन में कोई कॉम्प्रोमाइज करने की जरूरत नही है। आप साथ में चाहे तो पर्ल या फिर मीनाकारी वर्क भी चुन सकती हैं।
और पढ़ें: सुहाग की निशानी लगेगी खानदानी! बीवी को दिलाएं 4 बिग गोल्ड पेंडेंट
गोल्ड स्टड डिजाइन आकार में छोटे होते हैं और आसानी से कम दाम में खरीदे जा सकते हैं। आपको फ्लावर डिजाइन के स्टड 9 कैरेट में बनवाने चाहिए। 9 कैरेट गोल्ड इयररिंग्स की खास बात ये है कि आप जितने दाम में खरीदेंगे, वापसी के समय भी आपको सोने के भाव से ही रिटर्न मिलेगा।
और पढ़ें: डैली के लिए सिल्वर बिछिया डिजाइंस, 500Rs में देंगे खूब एलीगेंस