Simple Payal Designs: बजट में लक्जरी लुक! ₹5000 से कम में देखें चांदी की पायल

Published : Nov 12, 2025, 04:12 PM IST
Silver Payal Designs

सार

Silver Payal Designs: पुरानी पायल बेचकर नई खरीदना चाह रही हैं तो सुनार की दुकान जाने से देखें 2025 की ट्रेडिंग एंक्लेट डिजाइन, जो आरामदायक होने के साथ 5-6 हजार रुपए के बजट में आराम से खरीदी जा सकती हैं।

Payal Designs Latest: आउटफिट से लेकर गले का हार और हेयरस्टाइल का महिला खासा ख्याल रखती हैं, लेकिन जब फुट ज्वेलरी की आती है तो इसे अक्सर इग्नोर कर दिया जाता है। शादीशुदा महिलाओं के लिए पायल सुहाग का निशान नहीं बल्कि फैशन की पहचान भी है। आप भी Bridal Payal पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो नजाकत भरे अंदाज को फ्लॉन्ट करते हुए काले मोतियों से लेकर चेन पैटर्न वाली फैंसी सिंपल पायल के 5 डिजाइन देखें। जो डेली-पार्टी वियर के लिए परफेक्ट च्वाइस बन सकती हैं।

लेडीज पायल डिजाइन सिंपल

सोबर और मिनिमल लुक के लिए फ्लोरल और मोटिफ वर्क पर आने वाली ऐसी चांदी की पायल चुनी जा सकती है। डबल चेन पैटर्न पर अटैच हार्ट शेप मीनाकारी स्टाइल ओरोनेट मडेलियन स्टाइल दे रही हैं। साथ में स्मॉल मेटेलिक बॉल संग S लॉक खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। यह हर रोज पहनने के साथ छोटे-मोटे फंक्शन में पहनने के लिए अच्छा विकल्प बन सकती हैं।

लाइटवेट पायल डिजाइन

नाजुक और हल्की डिजाइन पर वाली ये पायल महीन वर्क पर आती है। जहां चेन में लगे छोटे-छोटे गल छल्ले और तराशे गए इंट्रीकेट फ्लावर शेप्स लिंकिंग पैटर्न पर जुड़े हुए हैं। पायल के बीच में रॉयल ग्रीन कलर का स्टोन लगा है। आपको सुनार के यहां मिलती-जुलती डिजाइन पर ऐसी पायल 3-4000 रुपए के बीच में आराम से मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- डायमंड सेट्स का वेडिंग सीजन में नया ट्रेंड, भारी गोल्ड जूलरी हुई पुरानी

एडजेस्टबल पायल डिजाइन सिल्वर

मॉर्डन और ट्रेडिशनल लुक एक साथ चुनते हुए आप एडजेस्टबल धागों पर आने वाली ऐसी चांदी की पायल चुन सकती है। इसे प्योर सिल्वर की बजाय काले मोतियों के साथ पिरोया गया है। यहां तीन अलग-अलग डिजाइन दिखाई गई हैं, जिसमें मोती-बीड्स और रंगीन मोतियों का इस्तेमाल हुआ है। ऑफिस जाती हैं तो हर आउटफिट के साथ मैच करने वाली ये पायल डिजाइन क्लोसेट में जरूर होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Round Toe ring Designs: छोटे पैर लगेंगे भरे-भरे, पहनें राउंड शेप बिछिया सेट डिजाइंस

मोती वर्क चांदी पायल

परंपरा और फैशन का बेजोड़ स्टाइल देते हुए सिल्वर बीड पायल गॉर्जियस लुक देती है। इसे छोटे-छोटे सिलेंड्रिकल चांदी के टुकड़ों, डबल लेयर चेन को आपस में जोड़कर तैयार किया गया है। साथ में गुलाबी रंग की ड्रॉप लटकन लुक इंहेंस कर रही है। आप इसे मैचिंग Toe Ring के साथ पहन पैरों की खूबसूरती 10 गुना ज्यादा बढ़ा सकती हैं।

स्नैक चेन पायल डिजाइन

सिंपल बट ट्रेंडी डिजाइन पर आने वाली ये पायल महिलाओं को खूब पसंद आ रही है। इसे स्नैक चेन पर बनाते हुए डैंगलर लुक दिया है। यह आरामदायक होने के साथ फैशनेबल भी लगती है। डिटेलिंग की बात करें तो डबल लेयरिंग चेन पर हार्ट शेप लटकन लगे हैं। आप इसे 925 Silver पर खरीदने की बजाय ऑक्सीडाइज्ड मिक्स पर खरीदें, जो सस्ती होने के साथ लुक में भी चार चांद लगाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन