
Bangles on Offer: 10 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर खुद को सजाती हैं। अब तक आपने भी करवा चौथ के लिए साड़ी सेट तैयार कर लिया होगा। अगर मैचिंग बैंगल्स नहीं खरीदी हैं, तो आप आसानी से ऑनलाइन कम कीमत में बैंगल्स खरीद सकती हैं। ऑफर के बाद आपको ₹300 के अंदर खूबसूरत चूड़ियां और कड़े मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कुछ वेबसाइट में उपलब्ध बैंगल्स डिजाइन के बारे में, जो आप आसानी से कम कीमत में खरीद सकती हैं।
मिंत्रा में गोल्ड प्लेटेड टू पेयर ब्रास बैंगल्स आपको 72% OFF के बाद 249 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। अमेरिकन डायमंड से सजे हुए यह बैंगल्स आप चूड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। अगर इन्हें सिंगल ही पहना जाए, तो भी हाथ बेहद खूबसूरत दिखाई देंगे। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।
गोल्डन बीड्स से तैयार हुई फैंसी रेड ग्लास बैंगल्स आपकी लाल साड़ी के साथ जम जाएंगी। आप ऐसे बैंगल्स डिफरेंट कलर की साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। लाल रंग की चूड़ियां अक्सर सभी साड़ियों के साथ आसानी से मैच हो जाती है। अमेजन में 93% ऑफ के बाद यह चूड़ी सेट आपको 238 रुपए में मिल जाएगा। जरूरी नहीं है कि आप लाल रंग का चूड़ी सेट ही खरीदें। आपको अमेजन साइट पर डिफरेंट कलर मिल जाएंगे, जो आसानी से करवा चौथ साड़ी के साथ मैच हो जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
और पढ़ें: Statement Earrings: ऑफर में खरीदें 18Kt स्टेटमेंट इयररिंग्स, हर फेस्टिवल में होगी आपके ऊपर नजर
एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ कुंदन सेट बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप कम दाम में कुंदन सेट ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। क्रिस्टल वर्क वाले कंगन सेट आपको मीशो में मात्र ₹280 में मिल जाएंगे। इसमें आपको 2.2, 2.4 और 2.6 साइज मिलेंगे। इसमें गोल्ड प्लेटेड वर्क किया गया है और क्रिस्टल स्टोंस इस्तेमाल हुए हैं। आप ऐसे बैंगल्स के बीच में डिफरेंट कलर की चूड़ियां भी ऐड कर सकती हैं। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइड से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
और पढ़ें: Karwa Chauth Gift: करवा चौथ पर पिया से मांगे गोल्ड पेंडेंट का तोहफा, देखें फैंसी लॉकेट डिजाइन
््