झुमका-बाली से पहनें थोड़ा हटके, इस गणेश चतुर्थी स्टाइल करें कैरी शेप इयररिंग की शानदार डिजाइन

Published : Aug 20, 2025, 02:36 PM IST
carry shape earring designs for Ganesh Chaturthi look

सार

How to Style Carry Shape Earrings For Ganesh Chaturthi: इयररिंग के बहुत सारे वेरायटी और पैटर्न आजकल मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपको कुछ हटके डिजाइन चाहिए, तो आज हम आपके लिए लाए हैं कैरी शेप इयररिंग के कुछ फैंसी डिजाइन।

Carry Shape Earring Designs For Ganesh Chaturthi: हर महिला चाहती है कि वो कुछ ऐसा पहने जो दिखने में हटके और क्लासी पीस हो। वैसे भी गणेश चतुर्थी का महापर्व आने वाला है और ऐसे में बप्पा के लिए सजना संवरना तो बनता ही है। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा और भक्त इस दिन बहुत ही धूम धाम से अपने घरों में बप्पा का स्वागत करेंगे। ऐसे में चलिए आपके इस खास ओकेजन को और ज्यादा खास बनाने के लिए हम शेयर करेंगे एक खास चीज। आज हम आपके साथ कैरी शेप में इयररिंग के कुछ शानदार डिजाइन शेयर करने वाले हैं। ये डिजाइन आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा देंगे।

कैरी शेप इयररिंग के बेहतरीन डिजाइन (Carry Shape Earring Design For Ethnic Look)

कैरी शेप झुमका डिजाइन

कैरी शेप झुमका की ये डिजाइन दिखने में तो शानदार है ही साथ ही पहनने के बाद साड़ी सूट के साथ जोरदार लगने वाला है। झुमके को और ज्यादा ब्यूटीफुल बनाने के लिए इसमें शानदार मीनाकारी का काम भी हुआ है। खास बात ये है कि आप इसे अपने आउटफिट के मैचिंग में ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पहली बार रख रही है पत्नी हरतालिका तीज का व्रत, गिफ्ट करें मिनी चांदबाली के फैंसी डिजाइन

कैरी शेप इयररिंग विद बाली

कैरी शेप में बाली वाली ये इयररिंग काफी ट्रेंडी और यूनिक डिजाइन है। अक्सर लोग प्लेन बाली या फिर झुमका बाली पहनते हैं, लेकिन ये डिजाइन बहुत क्लासी और स्टाइलिश है, जिसे आप गणेश चतुर्थी पर हर तरह के एथनिक वियर के साथ कैरी कर सकती हैं।

कैरी शेप मीनाकारी इयररिंग

कैरी शेप ये मीनाकीरी इयररिंग दिखने में तो सुंदर है ही पहनने पर ये और ज्यादा ब्यूटीफुल लगेगी। जिन लोगों को लंबे और हैवी इयररिंग पहनना पसंद है, वो इस तरह के शानादर हैवी लुक में कैरी शेप वाली मीनाकारी इयररिंग पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- 500 रुपये में खरीदें लाख की चूड़ियों के ट्रेंडी सेट, हरतालिका तीज में पहन दिखाएं जलवा

कैरी शेप मिनी टॉप्स

कैरी शेप में मिनी टॉप्स इयररिंग के डिजाइन मजूलरी पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है। बहुत से लोगों को हैवी और बड़े-बड़े इयररिंग्स पहनना नहीं पसंद होता है, ऐसे में वो इस तरह के डिजाइन अपने लिए ले सकती हैं। छोटी सी कैरी में पर्ल का या क्यूट सा काम बहुत सुंदर है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर सीजन में धूम मचा रहे हैं ये गोल्ड ज्वेलरी, लेयर्ड चेन से लेकर चंकी कफ्स तक के देखें डिजाइन
हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन