
Carry Shape Earring Designs For Ganesh Chaturthi: हर महिला चाहती है कि वो कुछ ऐसा पहने जो दिखने में हटके और क्लासी पीस हो। वैसे भी गणेश चतुर्थी का महापर्व आने वाला है और ऐसे में बप्पा के लिए सजना संवरना तो बनता ही है। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा और भक्त इस दिन बहुत ही धूम धाम से अपने घरों में बप्पा का स्वागत करेंगे। ऐसे में चलिए आपके इस खास ओकेजन को और ज्यादा खास बनाने के लिए हम शेयर करेंगे एक खास चीज। आज हम आपके साथ कैरी शेप में इयररिंग के कुछ शानदार डिजाइन शेयर करने वाले हैं। ये डिजाइन आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा देंगे।
कैरी शेप झुमका की ये डिजाइन दिखने में तो शानदार है ही साथ ही पहनने के बाद साड़ी सूट के साथ जोरदार लगने वाला है। झुमके को और ज्यादा ब्यूटीफुल बनाने के लिए इसमें शानदार मीनाकारी का काम भी हुआ है। खास बात ये है कि आप इसे अपने आउटफिट के मैचिंग में ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पहली बार रख रही है पत्नी हरतालिका तीज का व्रत, गिफ्ट करें मिनी चांदबाली के फैंसी डिजाइन
कैरी शेप में बाली वाली ये इयररिंग काफी ट्रेंडी और यूनिक डिजाइन है। अक्सर लोग प्लेन बाली या फिर झुमका बाली पहनते हैं, लेकिन ये डिजाइन बहुत क्लासी और स्टाइलिश है, जिसे आप गणेश चतुर्थी पर हर तरह के एथनिक वियर के साथ कैरी कर सकती हैं।
कैरी शेप ये मीनाकीरी इयररिंग दिखने में तो सुंदर है ही पहनने पर ये और ज्यादा ब्यूटीफुल लगेगी। जिन लोगों को लंबे और हैवी इयररिंग पहनना पसंद है, वो इस तरह के शानादर हैवी लुक में कैरी शेप वाली मीनाकारी इयररिंग पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- 500 रुपये में खरीदें लाख की चूड़ियों के ट्रेंडी सेट, हरतालिका तीज में पहन दिखाएं जलवा
कैरी शेप में मिनी टॉप्स इयररिंग के डिजाइन मजूलरी पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है। बहुत से लोगों को हैवी और बड़े-बड़े इयररिंग्स पहनना नहीं पसंद होता है, ऐसे में वो इस तरह के डिजाइन अपने लिए ले सकती हैं। छोटी सी कैरी में पर्ल का या क्यूट सा काम बहुत सुंदर है।