
गोल्ड मंगलसूत्र हर शादीशुदा महिला की पहचान और सबसे इमोशनल ज्वेलरी होती है। आज जहां डिजाइनिंग तेजी से बदल रही है, वहीं थ्री लेयर मंगलसूत्र (Three Layer Mangalsutra) ने एक नई और मजबूत पहचान बनाई है। यह सिर्फ दिखने में रॉयल नहीं लगता, बल्कि इसकी तीन स्ट्रैंड वाली स्ट्रक्चर इसे ड्यूरेबल बनाती है यानी टूटने, उलझने या जल्दी घिसने का खतरा भी कम होता है। इसलिए महिलाएं अब सिंगल या डबल लेयर की जगह ट्रिपल लेयर गोल्ड मंगलसूत्र को चुन रही हैं। अगर आप भी शादी के लिए नया मंगलसूत्र बनवा रही हैं, या पुराने को अपडेट करना चाहती हैं, तो इस बेस्ट Three Layer Designs को जरूर देखें।
इस डिजाइन में तीनों लेयर सिंपल काली मनके (black beads) वाली चेन में होती हैं और बीच में गोल्ड पेंडेंट लगाया जाता है। पेंडेंट फ्लोरल, राउंड या स्टोन सेट जैसा किसी भी स्टाइल में बनवाया जा सकता है। ये डिजाइन डैली वियर के लिए सबसे मजबूत और प्रैक्टिकल माना जाता है।
और पढ़ें- एक दाम में दो काम, चुनें ट्रेंडी सिल्वर 7 पगफूल डिजाइंस
यदि आप थोड़ी ग्लैमरस फील चाहती हैं तो तीन लेयर की पतली चेन के साथ सेंट्रल डायमंड पेंडेंट वाला डिजाइन चुनें। CZ या रियल डायमंड वाला पेंडेंट इसे फंक्शन और पार्टी वेयर लुक देता है, लेकिन लेयर थिन होने की वजह से यह रोज पहनने में भी आरामदायक रहता है।
फूल के पैटर्न वाला गोल्ड पेंडेंट हमेशा टाइमलेस रहता है। इस डिजाइन में ट्रिपल स्ट्रैंड चेन को साइड से एक छोटे गोल्ड क्लास्प से जोड़ा जाता है और बीच में फ्लोरल पेंडेंट लगाया जाता है। यह ट्रेडिशनल भी दिखता है और साड़ी या सूट दोनों के साथ बहुत अच्छे से मैच होता है।
और पढ़ें- सिर्फ 2 ग्राम में बनवाएं गोल्ड कटोरी मंगलसूत्र, वाइफ को करें इंप्रेस
अगर आप साउथ इंडियन या रिच ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो टेम्पल ज्वेलरी पैटर्न वाला पेंडेंट (Lakshmi motif, Peacock, Ganesha आदि) चुनें। तीन लेयर नसों की तरह जाल बनाती हैं और पेंडेंट पूरी लुक का फोकस पॉइंट बन जाता है।
यह एक मॉडर्न फ्यूजन डिजाइन है जिसमें तीनों लेयर में बीच-बीच में छोटे पर्ल लगाए जाते हैं। इससे पूरी चेन हल्की ग्लो करती है और इसका पेंडेंट मिनिमल रखा जाता है ताकि चेन खुद अट्रैक्शन का पॉइंस बने। वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी यह बहुत खूबसूरत लगता है।